BREAKING NEWS

दिग्विजय ने कहा- राहुल गांधी जी आप मेरे घर में रह सकते है ◾अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी◾SC वर्ग के धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी अनुसूचित जाति श्रेणी में रखे जाने के लिए संविधान में संशोधन हो - मंत्री◾ कपिल सिब्बल ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, JDU और UBT जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट है◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप ◾Prayagraj: अतीक अहमद के भाई को सता रहा हत्या का डर, अशरफ बोला- 2 हफ्ते में मार दिया जाऊंगा◾अखिलेश यादव और दोस्त आरिफ सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, नहीं मिली अनुमति◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾

Sonam Kapoor के बेटे का कपूर परिवार में हुआ ग्रैंड वेलकम, अपने न्यूबॉर्न बेबी को गोद में लिए दिखे Anand Ahuja

बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दे दिया है। बीते 20 अगस्त को सोनम की जिंदगी में नन्हा मेहमान आया है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने बच्चे को लेकर अब घर लौट आए है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा के साथ उनके बेटे का घर पर बड़े ही शानदार तरीके से स्वागत किया गया। 

Sonam Kapoor-Anand Ahuja became parents: Sonam gave birth to a son,  pregnancy was announced in March - Divya Bharat 🇮🇳

सोनम कपूर के बच्चे को जन्म देने की खबर सबसे पहले एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस खबर के आने के बाद सोनम के चाहने वाले और फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। 20 अगस्त को बेटे को जन्म देने के बाद अब सोनम कपूर अपनी नन्ही सी जान को लेकर अस्पताल से घर वापस लौट आई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आनंद आहूजा अपने बच्चे को बड़ी ही प्यार से गोद में लिए हुए है। उनके साथ पत्नी सोनम कपूर भी नजर आ रही है। तीनों का कपूर परिवार में ग्रैड वेलकम किया गया। सोनम के बेटे के पहली बार घर आने पर पूरी रीति रिवाज और पूजा के साथ घर में प्रवेश किया गया। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है और कमेंट करके अपना प्यार इस न्यूबॉर्न बेबी पर लुटा रहे है।

सोनम कपूर, आनंद आहूजा और उनके बेटे के घर में प्रवेश के पहले एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा था। इस वीडियो में आनंद आहूजा और सोनम के पिता अनिल कपूर मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटते नजर आ रहे थे। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। सोनम कपूर के बेटे के जन्म के बाद अब हर कोई उनके बेटे की एक झलक पाने को बेताब है।

सोनम कपूर ने जब बेटे को जन्म दिया तो उनकी बहन रिया कपूर अपनी बहन और भांजे से मिलने अस्पताल पहुंच गई थी। अपने भांजे की पहली झलक देखकर रिया काफी इमोश्नल हो गई थी। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।