BREAKING NEWS

'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾ नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, गौरव वल्लभ ने साधा बीजेपी पर निशाना◾गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हिमस्खलन से दस लोगों की मौत ◾ऐसे लोग सरकारी क्षेत्र में कमाते हैं खूब नाम, देखें आपके हाथ में तो नहींं ऐसी रेखा◾अयोध्या में छात्रा की हत्या के आरोप में प्रधानाध्यापक व दो कर्मचारियों पर हुआ केस दर्ज ◾दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच होगी जांच ◾सेंगोल की स्थापना के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, इस तरह होगा पुरा कार्यक्रम ◾PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾

Alia Bhatt के साथ लेबर रूम में ऐसा था Ranbir Kapoor का एक्सपीरियंस, एक्टर ने साझा किया कुछ खास पल

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले रणबीर कपूर इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल एक्टर की हाल ही में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई हैं। जिसको लेकर रणबीर खूब लाइमलाइट भी बटोर रहे हैं। रणबीर इन दिनों इंडस्ट्री में अपने शादीशुदा ज़िन्दगी को लेकर भी खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं। रणबीर अभी-अभी बाप बने हैं। ऐसे में एक्टर ने हाल ही में अपनी कजिन सिस्टर करीना कपूर के टॉक शो में अपने बाप बनने के कुछ खास सीक्रेट्स को भी रिवील किया हैं।

दरअसल रणबीर कपूर अपनी कजिन सिस्टर करीना कपूर के शो ‘व्हाट वुमेन वांट’ में पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने खुद को एक पिता के रूप में रेट किया।  रणबीर ने अपने लेबर रूम में एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की और कहा वह 'बहुत अच्छा' था। साथ ही ये खुलासा भी किया कि राहा के जन्म के समय वह एक हफ्ते तक अस्पताल में रहे थे। उन्होंने इसे एक 'मैजिकल' पल बताया था जब आलिया ने अपनी बेटी को गले से लगा रखा था। 

Ranbir Kapoor says his, Kareena Kapoor's 'bad reputation' is due to Karan  Johar: 'I don't have any self-respect' | Entertainment News,The Indian  Express

खुद को एक पिता के रूप में रेटिंग देने के सवाल पर रणबीर ने कहा कि वह खुद को 7 की रेटिंग देना चाहेंगे। रातों की नींद हराम हो जाती है क्योंकि जब आपको अपने पहले बच्चे की एक्साइटमेंट होती है और वह बिस्तर में हमारे बीच सो रही होती है, तो आप उसकी थोड़ी सी हरकत से भी अलर्ट हो जाते हैं। वही ये पहली बार नहीं है जब रणबीर राहा के बारे में बात करते दिख रहे हैं। 

इससे पहले भी रणबीर कपूर ने अपने एक इवेंट में इस बात का खुलासा करते हुए दिखे थे की वो जब भी कभी घर से दूर जाते है तो वो राहा को काफी ज्यादा मिस करते हैं। 

इसके साथ ही रणबीर अपनी वाइफ आलिया भट्ट के बारे में कई इवेंट में बात करते हुए देखे जाते हैं।