बॉलीवुड एक्ट्रेस
तारा सुतारिया अपने अभिनय के साथ-साथ वह अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के लिए भी
काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। तारा को फिल्म इंडस्ट्री में आए अभी ज्यादा वक्त
नहीं गुजरा है मगर एक्ट्रेस काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। सोशल मीडिया पर भी
तारा एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपने एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक
साझा करती रहती हैं।
इस बार भी ऐसा ही
कुछ देखने को मिल रहा है तारा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिनमें
तारा नए अंदाज में दिखाई दे रही हैं इन तस्वीरों को एक्ट्रेस के फैंस काफी पसंद कर
रहे है और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं तारा के को-एक्टर रहे अर्जुन कपूर ने
भी पोस्ट पर कॉमेंट किया है जो तारा के लुक से ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं।
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री डेनिम शॉर्ट्स के साथ ब्रालेट क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही है अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए लॉन्ग
तारा ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं कूल होने की कोशिश कर रही हूं।” एक्ट्रेस के फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी इस
पोस्ट पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। 'एक विलेन
रिटर्न्स' में तारा के को-स्टार रहे अर्जुन कपूर ने भी
एक्ट्रेस की पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, “मेरे इस शूट में एंटर होने के बाद ही तुम कूल बनीं।” इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी
पोस्ट की।
इसके अलावा फैंस भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक
यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- हमारी सुंदरता एक वाक्य से उजागर नहीं हो
सकती। आप बहुत क्यूट और ब्यूटिफुल हो। इसके अलावा फैंस गॉर्जियस, क्यूट जैसे कमेंट करते नजर आ रहे हैं। साथ ही दिल और फायर इमोटिकॉन्स ड्राप
करते दिख रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया को बीते दिनों मोहित सूरी के
निर्देशन में बनी 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अलावा दिशा पाटनी,
अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम अहम रोल में थे। अर्जुन और तारा की केमिस्ट्री को फैंस
ने काफी पसंद किया था और प्रमोशन के दौरान भी दोनों के बीच अलग ही बॉन्डिंग देखने
को मिली थी।