करण कुंद्रा और
तेजस्वी प्रकाश टीवी के सबसे क्यूट और कपल में से एक है। 'बिग बॉस 15' से मशहूर हुई इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने
अपना ढेर सारा प्यार दिया। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे पर प्यार
लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है। इन दोनों को देखकर हर किसी को उनके जल्द से
जल्द शादी करने का इंतजार रहता था। फैंस का ये इंतजार खत्म होता हुआ नजर आ रहा है
क्योंकि हाल ही में सामने आई तस्वीर को देख कर तो यहीं लग रहा है कि इस कपल ने सगाई
कर ली है।
दरअसल, करण ने इससे पहले एक बार एक इंटरव्यू में एक ऐसी बात बोली थी जिसे सुनकर तो यहीं लग रहा था कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। करण से जब तेजस्वी से शादी के बारे में पूछा गया तो करण ने जवाब दिया कि जल्दी ही होनी चाहिए। करण ने कहा कि सभी चीजें सही चल रही हैं और बहुत अच्छी चल रही हैं, अब तो मियां भी राजी, बीवी भी राजी और काजी भी राजी है। करण ने बातों ही बातों में शादी की हिंट दी थी, लेकिन अब तेजस्वी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसे देखकर तो हर कोई यहीं बात कर रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है।
तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिंग पहने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में तेजस्वी व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस और हाथ में फूल लिए खड़ी नजर आ रही है। इसके साथ ही तेजस्वी बड़े ही प्यारे अंदाज में अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही है। इन तस्वीरों में तेजस्वी मुस्कुराते हुए काफी खुश भी लग रही है। इन तस्वीरों को तो देखकर लग रहा है कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने सगाई कर ली है।
इन तस्वीरों में तेजस्वी
प्रकाश के साथ करण कुंद्रा नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में फैंस तस्वीरों को देखकर
काफी उलझन में पड़ गए है। किसी यूजर ने कमेंट किया,’ 'क्या जो मैं सोच रहा हूं वही हुआ है या कुछ और
है’, तो वहीं कुछ लोग तो दोनों को बधाई दे रहे है। इसी
के साथ किसी ने बोला,’ तेजू, क्या आप सीरीयस है'।
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी की रोमांटिक जोड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। दोनों पब्लिकली भी एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है। तेजस्वी की हाल ही में रिंग पहने सामने आई तस्वीर को देखकर 'तेजरन' के फैंस काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे है, लेकिन इन तस्वीरों के पीछे की वजह जानकर कुछ लोग मायूस भी हो गए है।