सपनों का राजकुमार तो मिल गया, अब जानिए क्या होगा शो में आगे - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

सपनों का राजकुमार तो मिल गया, अब जानिए क्या होगा शो में आगे

ये चैनल अपने दर्शकों के लिए देर रात दिखाया जाने वाला प्राइमटाइम शो ‘तेरे बिना जिया जाए ना लेकर आया है। ये एक परीकथा वाला रोमांस है, जिसमें कायनात एक लड़की का सबसे सुंदर सपना साकार कर देती है, वो ये कि उसके सपनों का राजकुमार आकर उसके होश उड़ा दे!

 पिछले 30 सालों से जी टीवी ने अपनी प्रेरक कहानियों और प्यारे से किरदारों के साथ अपने दर्शकों के साथ एक मजबूत रिश्ता बना लिया है। ये सभी किरदार दर्शकों के फेवरेट डिनर टाइम साथी बनकर टीवी स्क्रीन्स पर छाए रहे। अब एक बार फिर ये चैनल अपने दर्शकों के लिए देर रात दिखाया जाने वाला प्राइमटाइम शो ‘तेरे बिना जिया जाए ना लेकर आया है। ये एक परीकथा वाला रोमांस है, जिसमें कायनात एक लड़की का सबसे सुंदर सपना साकार कर देती है, वो ये कि उसके सपनों का राजकुमार आकर उसके होश उड़ा दे! ये कहानी वहां से शुरू होती जहां आकर बहुत-सी कहानियां खत्म हो जाती हैं। इस शो में इस सपने सच हो जाने के बाद की कहानी है।
इस शो का प्रीमियर 9 नवंबर को होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10बजे होगा। ‘तेरे बिना जिया जाए ना जी टीवी और मोहम्मद मोरानी, मजहर नाडियाडवाला और अनिल झा के प्रोडक्शन हाउस डोम ऑफ एंटरटेनमेंट के द्वारा मिलकर प्रस्तुत किया जा रहा है। ये कहानी अंबिकापुर की शाही रियासत पर आधारित है, जिसमें अदयपुर की एक सीधी-सादी लड़की कृषा चतुर्वेदी (खूबसूरत अदाकारा अंजलि तत्रारी द्वारा निभाया जा रहा किरदार) इस उम्मीद में अंबिकापुर के एक भव्य महल में आती है कि वो अपने सपनों के राजकुमार प्रिंस देवराज सिंह ठाकुर (टेलीविजन के दिल की धड़कन अविनेश रेखी द्वारा निभाया जा रहा किरदार) के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेगी। देवराज अंबिकापुर राजघराने का वारिस है और उसका अपना एक शाही संदाज है। कृषा की दुनिया से अलग देवराज का परिवार अब भी रजवाड़ों की शान में रहता है और राज परिवार की हर परंपरा का पालन करता है। जया मां (रक्षंदा खान द्वारा निभाया गया किरदार) अंबिकापुर राजघराने की कुलमाता है। बरसों पहले वो महल की केयरटेकर बनकर इस घर में आई थी।
लेकिन जल्द ही देवराज के पिता वीरेंद्र सिंह राठौर की बहन की तरह बन गई। वीरेंद्र सिंह राठौर की असमय मौत के बाद जया मां राठौर मैनशन की अकेली प्रभारी बन गई और तब से ही वो पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वो बड़ी खूबसूरत और ग्लैमरस महिला , जिनका राजसी अंदाज है। उन्हें आलीशान कपड़े पहनना और अपनी बिरादरी के लोगों में उठना-बैठना बहुत पसंद है।”
 
अपने किरदारों को जीवंत बनाते हुए जी टीवी ने मीडिया के लिए शाही महल के सेट का एक स्पेशल वॉक-थू आयोजित किया, जिसकी पृष्ठभूमि में ये सारा ड्रामा सामने आएगा। इस शाम की शुरुआत उस दृश्य से हुई, जिसमें कृषा का सपना पूरा हो जाता है। इस सीन में देवराज अपने घुटनों पर आकर कृषा से अपने प्यार का इजहार करता है। इसके बाद इस जोड़ी ने मीडिया के सामने डांस करते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर शाही तड़का लगाते हुए मीडिया के सदस्यों को एक शानदार दावत भी दी गई।
जी टीवी की बिज़नेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, “हमारा आगामी फिक्शन शो ‘तेरे बिना जिया जाए ना’ एक ऐसा रोमांस है, जिसकी शुरुआत वहां से होती है, जहां बहुत-सी परी कथाएं खत्म हो जाती हैं। जब सपनों के राजकुमार को पाने का एक लड़की का लंबे समय का सपना पूरा हो जाता है। इसके बजाय हमारा शो इस बात पर फोकस करता है कि इसके बाद आगे क्या होगा। शाही पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो की ज्यादातर शूटिंग उदयपुर के राजमहलों में की गई है। इस शो में हमारे साथ अविनेश रेखी, अंजलि तत्रारी और रक्षंदा खान जैसे शानदार कलाकार प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं।
अपने दर्शकों के ये शानदार रोमांस दिखाने के लिए हमें डोम ऑफ एंटरटेनमेंट के मोहम्मद नारानो,मज़हर नाडियाडवाला और अनिल झा के साथ साझेदारी करके बेहद खुशी हो रही है।” डोम ऑफ एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर्स मोहम्मद मोरानी, मज़हर नाडियाडवाला और अनिल झा ने कहा, “हम सभी ने उन परीकथाओं के बारे में सुना है, जहां एक लड़की का सुंदर सपना सच हो जाता है। लेकिन हमारी कहानी इस परीकथा की समाप्ति से शुरू होती है और ये बताती है कि हमारी नायिका के इस सजीले सपने के पूरा हो जाने के बाद क्या होता है। उदयपुर की खास शाही पृष्ठभूमि और अब मुंबई में शूट किए गए हमारे इस शो की कहानी शाही परिवार के आलीशान रहन-सहन से शुरू होती है। 
हमें खुशी है कि हमारे विचार को आगे बढ़ाने के लिए हमें जी जैसे चैनल का साथ मिला, जिसने हमारे हमें इस स्तर का शो बनाने में मदद की। यह शो 9 नवंबर से जी टीवी पर शुरू हो रहा है और हमें उम्मीद है कि हमें सभी दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगी।” कृषा का रोल निभा रहीं अंजलि तत्रारी कहती हैं, “हर लड़की एक खुशहाल जिंदगी चाहती है और कृ षा भी उनसे अलग नहीं है। वो एक सीधी-सादी और सकाने वाली लड़की है, जिसने हमेशा एक ऐसे राजकुमार का सपना देखा, जो उसे मदहोश कर दे। हालांकि उसे नहीं पता था कि कायनात उसका ये सपना सच कर देगी, जहां देवराज उसे प्रपोज़ करेंगे। मैं ऐसे ही एक मौके की तलाश में थी, जिसमें मुझे एक अलग जॉनर का किरदार निभाने का मौका मिले और फिर मुझे कृषा का रोल मिल गया। एक बढ़िया प्रोडक्शन मूल्यों वाले शो में अविनेश जैसे कमाल के एक्टर के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा ही है। ऐसे में मैं कृषा के सपनों के सफर से खुद को जोड़ सकती हूं। उसका किरदार और अवतार मेरे पिछले सभी रोल्स से काफी अलग है।
 मैं इसे लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।” देवराज का रोल निभाने को लेकर अपना उत्साह जताते हुए अविनेश रेखी कहते हैं, “जब से हमने शुरुआती कहानी सुनी और मेरे किरदार के लिए लुक टेस्ट किए, तब से ही मैं टेलीविजन पर पहली बार एक शाही राजकुमार का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह कि पिछले रोल्स से बिल्कुल अलग है। वो एक उलझा हुआ व्यक्तित्व है, जिसमें जबर्दस्त आकर्षण है और उसकी यही खूबी लोगों को बहुत अच्छी लगती है। हमने उदयपुर और मुंबई में इसकी शूटिंग की बढ़िया शुरुआत कर दी है। मुझे उम्मीद है कि हमें आगे भी ऐसे और रोमांचक अनुभव होंगे। आशा करता हूं कि दर्शक हमारे इस नए सफर में हमारा साथ देंगे।”
जया मां का किरदार निभाने जा रहीं रक्षंदा खान कहती हैं, “जया मां बड़ा सधा हुआ किरदार है जिनका बड़ा शाही व्यक्तित्व है और जो राजघराने की परंपराओं को कायम रखती हैं। उनमें बिजनेस का भी जबर्दस्त गुण है। ये पहली बार है, जब मैं इस तरह का शाही किरदार निभा रही हूं और मुझे उम्मीद है कि सभी इस शाही किरदार को पसंद करेंगे। इस किरदार में कई परते हैं, और इन्हें प्रस्तुत करना काफी चैलेंजिंग होगा। मेरा मानना है कि ये किरदार मुझे एक कलाकार के रूप में संवारेगा। उम्मीद है हमारे दर्शक इस शो को एंजॉय करेंगे।”
जहां देवराज, कृषा के प्यार और अपने शाही परिवार एवं विरासत के प्रति अपने कर्तव्यों के बीच उलझ जाएगा, वहीं क्या कृषा के लिए आगे खुशहाली होगी?
जानने के लिए देखिए ‘तेरे बिना जिया जाए ना’, शुरू हो रहा है 9 नवंबर से, सोमवार से शुक्रवार रात
10 बजे, सिर्फ जी टीवी पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 20 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।