बॉलीवुड सुपर स्टार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का दर्शक काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं और आलिया के माँ बनने के बाद तो उनकी भी बॉक्स ऑफिस पर यह पहली फिल्म होगी फिल्म से जुडी कई खबरे और तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया द्वारा सामने आयी हैं ऐसे में इनके फैंस को फिल्म से जुडी हर एक अपडेट का और भी बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं, अब तो रणवीर और आलिया के फैंस का पूरा ध्यान फिल्म की रिलीज डेट पर बना हुआ हैं।
जैसा की सभी जानते हैं की साल 2022 नवंबर में इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी हुआ था, जो इस साल 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब फिल्म से जुडी एक और खबर ने दस्तक दे दी हैं की आलिया और रणवीर के फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म मेकर्स ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट में थोड़ा बदलाव कर दिया है। जिसमे अब गुरुवार को फिल्ममेकर करण जौहर ने इस फिल्म की नई डेट का एलान किया है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट हुई रीवील
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की नई रिलीज डेट का एलान किया जा चुंका है। ये फिल्म अब 28 अप्रैल को नहीं बल्कि 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरो में अपनी दस्तक देगी। इस बात की जानकारी पूर्ण रूप से तब प्राप्त हुई जब धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियलव इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट में करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट की अपडेट फैंस को दी। इस पोस्ट में करण लिखते है- रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार और देखिए ये अनोखी कहानी ऑफ प्यार! जादू, प्यार और जीवन से बड़ा मनोरंजन वापस लाना - #RockyAurRaniKiPremKahani सिनेमाघरों में, 28 जुलाई 2023
आखिर क्यों फिल्म की रिलीज डेट को किया गया एक्सटेंड
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट में ये बदलाव करने के पीछे का कारण आखिर क्या बना? इसका अभी पूर्ण रूप से कोई खुलासा नहीं हुआ हैं , लेकिन इस मामले में कई कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद करण जौहर एक्टर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान और मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर नहीं लेना चाहते हैं हालाँकि इन सभी खबरों में कितनी सच्चाई हैं और कितनी नहीं ये अभी तक कोई नहीं जनता हैं। लेकिन ऐसे में उनका अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदल देना इन सभी अफवाहों को और हवा दे रहा है।
28 अप्रैल को ये बड़ी फिल्म्स देंगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक
साल 2023 में सिनेमालोवेर्स को काफी सारे सरप्राइज मिलने वाले हैं जिसके अंतर्गत बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मे इस साल रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस महीने फरवरी में दो बड़ी फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है। जिसमें पहला नंबर आता हैं बी-टाउन के भाई जान सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। तो वहीं दूसरा नंबर ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'पीएस 2' का आता हैं जोकि 28 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयम रवि, सरथकुमार, प्रभुलाल, किशोर, अश्विन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।