टीवी जगत में एक से बढ़कर एक कलाकार है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर शोहरत हासिल की है। आज हम आपको कुछ ऐसी टीवी अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो छोटे शहरों से निकल कर मायानगरी मुंबई आयी और अपने सपनों को साकार किया। आज इन अभिनेत्रियों ने घर - घर में पहचान बनायीं है और लाखों युवाओं को एक प्रेरणा भी दी है।
आशा नेगी
आशा नेगी एक लोकप्रिय टीवी अदाकारा हैं, जो शो 'पवित्र रिश्ता' में अपनी भूमिका के साथ लाखों लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। इन दिनों एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी के साथ ब्रेकअप को लेकर खबरों में है।
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलेना भट्टाचार्जी को स्टार प्लस की ड्रामा सीरीज़ 'साथ निभाना साथिया' में बहू के बेहतरीन रोल के लिए जाना जाता है। देवोलीना बिग बॉस 13 का भी हिस्सा थीं।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यंका त्रिपाठी स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' में डॉ. इशिता भल्ला के किरदार से टीवी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हुई। दिव्यांका मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है।
कृतिका सेंगर
कृतिका सेंगर कानपुर से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में 'झांसी की रानी' और 'कसम तेरे प्यार की' में अपनी भूमिका से लोकप्रियता हासिल की।
रति पांडे
एक्ट्रेस रति पांडे मूल रूप से बिहार की है और उन्हें पोरस, हिटलर दीदी, माइली जब हम तुम, बेगूसराय और कई अन्य धारावाहिकों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है।
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक ने 'छोटी बहू' में 'राधिका' के किरदार के साथ टीवी उद्योग में लोकप्रियता हासिल की। रुबीना मूल रूप से शिमला की रहने वाली है।
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी सुंदर, प्रतिभाशाली और स्मार्ट हैं। इन्हे भारतीय दर्शकों के बीच नायरा के नाम से जाना जाता है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाली शिवांगी देहरादून की रहने वाली है।
श्वेता तिवारी
90 के दशक में श्वेता तिवारी ने टीवी शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा बसु की भूमिका निभाकर घर - घर में मशहूर हो गयी थी। श्वेता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली है।