करण जौहर वैसे तो अपने चैट शो को लेकर या नेपोटिस्म को प्रमोट करने के लिए सुर्खियों में रहते है। लेकिन इस बार करण जौहर किस और वजह से लाइमलाइट में आ गए है। अब करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसने सबका ध्यान खींच लिया। आपको बता दे, करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। आए दिन उनके नए- नए वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते है।
लेकिन इस बार उनका एक पोस्ट लोगो की नज़रो में बना हुआ है। ये पोस्ट इतना अजीब है कि लोगो को समझ नहीं आ रहा कि आखिर करण कहना क्या चाहते है? और ये भी कन्फ्यूज़न बनी हुई है कि वो बात किसके बारे में कर रहे है? दरअसल, करण के इस क्रिप्टिक नोट में किसी का नाम नहीं है।
करण जौहर ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मेहनत रास्तों पर धक्के खा रही है..और किस्मत महलों में राज कर रही है… (मैंने अभी इसे सुना और इसे शेयर किया।)' करण जौहर के इस पोस्ट का मतलब लोगाें को समझ नहीं आया और सब सोच में पड़ गए कि आखिर ये पोस्ट किसके लिए है?
आपको बता दें, करण जौहर नेपोटिस्म को बढ़ावा देने के लिए मशहूर है, जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है। वही अब पोस्ट को लेकर भी लोगो के रिएक्शन कुछ खास पॉजिटिव नज़र नहीं आ रहे।
वही कुछ दिनों पहले ऐसी खबरे सामने आई थी कि करण जौहर ट्विटर छोड़ रहे है। उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया था जिसके बाद उन्होंने ट्विटर से अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया।