Sanjay Dutt की बायोपिक 'फिल्म संजू' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। साथ ही फिल्म रिलीज होने के बाद से अब तक 200 करोड़ की कमाई पूरी कर चुकी है। बता दें कि फिल्म संजू में राजकुमार हिरानी ने सबसे पहले रणबीर कपूर की खूब प्रशंसा की है। जो इस साल के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक संजू बाबा के रूप में है।

हालांकि 'फिल्म संजू' Sanjay Dutt के जीवन पर आधारित होने के बावजूद भी इस फिल्म में संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। जैसा कि आप और हम सभी लोग यह बात जानते हैं कि संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा थी।
जिनसे उन्होंने 1987 में शादी की थी। वहीं पूरी फिल्म 2घंटे-45 मिनट होने के बाद भी संजय दत्त की पहली पत्नी का पूरी फिल्म में कोई जिक्र ही नहीं था जबकि वह उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा था।

संजय दत्त ने की तीन शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुपरस्टार Sanjay Dutt ने अपनी जीवन में तीन शादियां की थी। अब उनकी तीसरी पत्नी मान्याता दत्त है जिनसे उनको दो जुड़वा बच्चे हैं। लेकिन उससे पहले संजय दत्त और रिर्चा शर्मा की शादी से उनकी एक बेटी त्रिशला दत्त भी है।
बता दें कि 'फिल्म संजू' में मान्यता दत्त का किरदार अभिनेत्री दिया मिर्जा ने निभाया है। संजय दत्त अपनी पहली सहकलाकार जो की उनकी गर्लफ्रेंड थी उनसे रिश्ता टूटने के बाद रिचा शर्मा से मिले थे। लेकिन अब टीना मुनीम अनिल अंबानी के साथ अपने शादीशुदा रिश्ते में काफी खुश हैं।
Sanjay Dutt ने एक पत्रिका में रिचा शर्मा की तस्वीर देखी और उन्हें तभी उनसे प्यार हो गया। रिचा ने तभी अपने कैरियर की शुरूआत की थी लेकिन संजय दत्त के प्यार के चक्कर में आकार रिचा ने अपना कैरियर पीछे छोड़ते हुए संजय दत्त से जल्दी ही शादी कर ली।

जब तक रिचा सन 1992 में अपना कैंसर का इलाज करा कर वापस लौटी तब तक संजय दत्त माधुरी के प्यार में पागल हो चुके थे। हालांकि 1996 में रिर्चा शर्मा की कैंसर की वजह से निधन हो गया था तब से ही Sanjay Dutt और रिचा शर्मा की बेटी त्रिशला अपने नाना-नानी के पास रह रही थी।

बेटी त्रिशला दत्त ने Mother’s Day के मौके पर किया ये पत्र पोस्ट
रिचा शर्मा ने अपनी मौत से पहले बेटी त्रिशला के लिए एक भावुक पत्र छोड़ा था। बता दें कि यह नोट त्रिशला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है। Sanjay Dutt की पहली पत्नी रिचा ने 21 साल पहले ये लेटर त्रिशला के नाम लिखा था। रिचा का देहांत ब्रेन ट्यूमर की वजह से हो गया था। उस वक्त त्रिशला आठ साल की थीं।

यहां अपनी प्यारी बेटी के लिए त्रिशला की मां का नोट पढ़ें:
