बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार करण जौहर को यूँ तो किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मे देने वाले करण जौहर उन निर्माताओं में से है जिनके साथ काम करने की हसरत बॉलीवुड के हर एक्टर और एक्ट्रेस को होती है। फिल्मो के आलावा भी करण रियलिटी शो में जज के रूप में देखे जाते है। डांस रियलिटी शोज और india's got talent में जज बनने से पहले भी करण का अपना खुद का एक रियलिटी शो था जिसका नाम था 'कॉफी विथ करण'।
करण के शो कॉफी विथ करण में बॉलीवुड स्टार आते है और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ मज़ेदार किससे और इंडस्ट्री में मौजूद किसी दूसरे स्टार की गोस्सिब करते है। आपके दिमाग में अगर अचानक से कंगना का ख्याल आ गया है तो आपने बिलकुल सही सोचा है क्यूंकि कंगना खुलकर इस शो के बारे में काफी कुछ कह चुकी है। हालाँकि वह खुद भी इस शो का हिस्सा बन चुकी है।
अब सुनने में आया है की करण के इस शो का सातवां सीजन आने वाले है। कहा तो ये भी जा रहा है की करण ने अपने इस शो में बुलाने के लिए स्टार्स की लिस्ट भी तैयार कर ली है। और अब खबरे आई है की करण के शो के सातवें सीजन के पहले एपिसोड में btown का सबसे चर्चित कपल एंट्री मारने वाला है। इसके बारे में हिंट देते हुए हम आपको बता दे की इस कपल ने हाल फिलहाल ही शादी की है।
अगर आपके दिमाग में इस साल हो चुकी सभी चहिते स्टार्स की शादी की लिस्ट बना ली है तो आपके दिमाग को आराम देते हुए हम आपको बता देते है की आपने बिलकुल सही गेस किया था। करण के इस शो में पहले ही एपिसोड को छप्पड़ फाड़ के TRP दिलाने वाले है रणबीर आलिया। नए नए शादी के बंधन में बंधा ये कपल शादी के बाद पहली बार किसी रियलिटी शो में एक साथ शिरकत करेगा। कहा जा रहा है की रणबीर आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए करण के शो पर आएंगे।
आपको बता दे करण ने रणबीर और आलिया का नाम पहले एपिसोड के लिए कन्फर्म कर लिया है। आलिया और रणबीर को करण के चटपटे और मज़ेदार सवाल के जवाब देते हुए देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्ससिटेड है और बेसब्री से दोनों एक साथ देखना चाहते है। आलिया और रणबीर करण के काफी क्लॉस है। करण ने आलिया और रणबीर की शादी भी अटेंड की थी।