बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स जल्द ही एक-दूसरे संग स्क्रीन शेयर करते नज़र आने वाले हैं। जी हाँ..! हम किसी और की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जो जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ नज़र आने वाले हैं। रणवीर-आलिया की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर 2019 में आयी फिल्म 'गलीबॉय' में देखा गया था,
जब दोनों ने एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर की थी तो इनकी जोड़ी को एक साथ काफी पसंद किया गया था। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास न कर पाई हो, लेकिन इनकी केमेस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली। यही वजह है कि मेकर्स एक बार फिर इस जोड़ी को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ज़रिये फिर एक बार रिपीट करने जा रहे हैं। फिल्म के सेट से एक वीडियो भी सामने आया है।
फिल्म के सेट से सामने आया वीडियो
alia bhatt in kashmir shooting for rrkpk 🤍 pic.twitter.com/qLYwzpmxFC
— anushka. (@softiealiaa) March 3, 2023
करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस साल 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म की अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी है। और अब सोशल मीडिया पर आलिया और रणवीर से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जोकि दर्शको का ध्यान अपनी ओर खींचता दिखाई पड रहा हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके अंदर फिल्म के एक गाने की शूटिंग चल रही है, जिसमें कोरियोग्राफर इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं। आलिया भट्ट कैरेक्टर के अनुसार, बैठी हुई हैं और कैमरा उन्हें शूट कर रहा है। इस वीडियो में आलिया कई बैकग्राउंड डांसर्स के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को फैन पेज से शेयर किया गया है और शेयर होते के साथ ही वीडियो पर धड़ाके के साथ कमेंट्स आने शुरू हो चुके हैं।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट ने 06 नवंबर, 2022 को राहा को जन्म दिया जिसके बाद से काफी समय तक बेटी संग आलिया अपना मदरहुड एन्जॉय करती नज़र आयी। लेकिन अब काम की ओर कमर कस्ते हुए आलिया ने फिर से अपने काम पर वापसी कर ली हैं। मां बनने के बाद यह आलिया की पहली मूवी होगी। इसके अलावा उनकी झोली में फिल्मो का भंडार जैसे 'जी ले जरा' और 'हार्ट ऑफ स्टोन' भी है। 'हार्ट ऑफ स्टोन' हॉलीवुड मूवी है, जिसके डायरेक्टर टॉप हार्पर हैं। यह आलिया की पहली अंग्रेजी फिल्म होने वाली है, जिसमें वह गेल गैडोट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती देखी जाएंगी बताया जाता हैं की इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर ने आलिया को प्रोपोज़ भी किया था ।
वहीं, 'जी ले जरा' फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली पिक्चर है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ भी एक ही पर्दे पर नजर आएंगी बता दे की इस फिल्म में भी आलिया इन अभिनेत्रियों संग स्क्रीन शेयर करती नज़र आने वाली हैं जिसके लिए आलिया खुद काफी बेक़रार हैं।
और वही बात करे एक्टर रणवीर सिंह की तो उन्हें फिल्म बैंड बाजा बारात, राम लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, दिल धड़कने दो, 83 जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है।