BREAKING NEWS

भारत के खिलाफ विदेश में खालिस्तानी समर्थक पंजाब के नए छात्रों को कर रहे टारगेट◾हुआ बड़ा खुलासा, पाक में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मिले खालिस्तानी तत्व ? ◾ नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा◾खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महिला ने दी शरण, पाटियाला से पुलिस ने किया गिरफ्तार◾पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर कई विषयों पर बात की◾अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस ◾ आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस◾Congress : कांग्रेस ने खोला मोर्चा राजघाट पर जुटें भारी तादाद में नेता, 'संकल्प सत्याग्रह' से सियासी मुहिम शुरू◾राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया शुरू ◾राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा डिस्क्वालिफाइड एमपी◾मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, 'कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है' ◾दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह◾UP में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित◾UP में 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, इस पुस्तिका मे पूरा ब्योरा ◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी देशव्यापी सत्याग्रह◾प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का आज 99वां एपिसोड, 'बंगाल के मछुआरों की सुनेंगे समस्या' ◾नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾

BIGG BOSS हाउस से बहार आते ही Tina Datta ने Shalin Bhanot का किया पर्दाफास, कह दी ये बात

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ हैं। सलमान खान के इस शो से आए दिन कोई न कोई ऐसी विवादित खबरे सामने आ जाती हैं। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता हैं। ऐसे में शो से अभी-अभी एविक्ट हुई टीना दत्ता घर से बेघर होने के बाद काफी कंट्रोवर्सियल बयान देती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल घर में टीना की बाकी के कंटेस्टेंट के साथ शालीन भनोट के साथ काफी गहरी दोस्ती देखने को मिली थी। लेकिन अब घर से बहार आने के बाद टीना ने इस रिश्ते पर बड़े ही बुरे तरह से रिप्लाई दे दिया हैं। 

दरअसल घर से बेघर होने के बाद टीना दत्ता लगातर मीडिया को इंटरव्यू देती हुई नजर आ रही हैं । ऐसे में टीएन ने अपने और शालीन के रिश्ते पर भी एक चौकाने वाला बयान दे दिया हैं। जिसमे एक्ट्रेस ये कहते हुए दिख रही है की- टीना ने शो से बाहर आने के बाद मीडिया को इंटरव्यू दिया है। 

जिसमें उन्होंने कहा, शालीन काफी अग्रेसिव इंसान है, जिसकी वजह से हम दोनों में दूरी बढ़ी। टीना ने शालीन के डार्क पास्ट को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, शालीन के पास्ट के डार्क पास्ट के बारे में पहले पता नहीं था। उनके इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है।

शालीन इस शो में काफी चर्चा में बने हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शालीन का पास्ट काफी विवादों में रहा है। खबरों के अनुसार शालीन भनोट की पूर्व पत्नी दलजीत कौर उन पर घरेलू हिंसा के अरोप लगा चुकी हैं। बताया जाता है इसी के चलते साल 2015 में दलजीत कौर और शालीन का तलाक हो गया था।वही शो में अभी शालीन काफी स्ट्रांग प्लेयर के रूप में देखे जा रहे हैं। 

बता दें कि बिग बॉस 16 में अब केवल 7 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी की जंग छिड़ गई है। टीना के घर से बेघर होने के बाद अब बिग बॉस हाउस में केवल 7 ही सदस्य बचे हैं, जिनमें सुंबुल तौकीर खान, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, निमृत कौर और शालीन भनोट शामिल हैं। 

ऐसे में देखना होगा कि अब बिग बॉस हाउस से किस सदस्य का पत्ता कटता है। और कौन एक सदस्य ट्रॉफी के और करीब जाता हुआ दिखाई देता हैं।