सोशल मीडिया इन दिनों सेलेब्रिटीज़ की ट्रोलिंग का एक बड़ा ज़रिया बन गया है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग मानो आम बात बन गयी है। लोग बिना सोचे समझे यहां किसी को भी कुछ भी कह देते है। ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ। जहां एक ट्रोलर ने सारी हदों को पार कर ऋचा की निजी ज़िदगी पर हमले किया।
लेकिन ऐसे ट्रोल्स से ऋचा चड्ढा बखूबी निपटना जानती हैं। सोशल मीडिया में अपनी बात बेबाकी से कहने के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ट्रोल को उसके घटिया कमेंट के लिए सबक सिखाया।
दरअसल, ट्रोल ने ऋचा और अली फ़ज़ल की रिलेशनशिप को लेकर दावा किया कि इसका अंत आमिर खान के तलाक की तरह होगा। आपको बता दे, ऋचा ने अली के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। इस तस्वीर में अली ऋचा की आंखों को अपनी हथेली से ढके हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर के साथ ऋचा ने इमोजी बनाकर अपना प्यार ज़ाहिर किया। इस तस्वीर पर एक यूज़र ने बेहद आपत्तिजनक कमेंट किया, जिसका ऋचा ने तगड़ा जवाब दिया।
यूज़र ने लिखा- 'तुम्हारा तलाक कब हो रहा है, बताओ। क्योंकि, तुम्हारी शादी आमिर ख़ान की तरह ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है।' यूज़र के इस बिल्कुल गैरज़रूरी ट्वीट को रीट्वीट करके ऋचा ने उसी की भाषा में जवाब दिया।
एक्ट्रेस ने लिखा- 'सर्वेश, मेरी छोड़, तुझ भिखारी से स्वेच्छा से शादी नहीं की किसी ने तो बौरा रहा है? दहेज तो लड़की ने मांगा होगा तेरे case में? न शक्ल, न अक्ल और गरीब? मम्मी LPG से चूल्हे पे आ गई होंगी? पायलागू आंटी ये क्या गू रूपी कुपूत दुनिया में ले आईं? ये बेरोज़गार दया-पात्र बस यहीं चौड़ा हो सकता है।' आपको बता दे, रिचा काफ़ी समय से अली के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों की शादी को लेकर भी अक्सर ख़बरें आती रही हैं। वही, अब इस हादसे की कुछ देर बाद एक्ट्रेस ने अपने सभी ट्वीट्स को प्रोटेक्ट कर लिया है। यानी अब बस एप्रूव्ड एकाउंट्स की ऋचा चड्ढा के ट्वीट्स को देख सकेंगे।