बॉलीवुड में आये दिन स्टारकिड्स की एंट्री को लेकर खबरे सामने आती ही रहती है। हाल ही में कुछ दिन पहले ज़ोया अख्तर की मच अवेटेड फिल्म 'आर्चीस ' की अनाउंसमेंट हुई थी जिसमें कई स्टारकिड्स नज़र आने वाले है। इस फिल्म में ख़ुशी कपूर के साथ साथ और भी कई बड़े स्टार के बच्चे बॉलीवुड में कदम रखने वाले है। स्टारकिड्स से भरपूर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नातिन अगत्स्य नंदा, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रही है।
अब सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड में जल्द ही दो और स्टारकिड्स भी एंट्री करने वाले है। बॉलीवुड के धरम पाजी यानी धर्मेंद्र लेजेंड्री एक्टर है। बॉलीवुड में उनका अलग ही मुक़ाम है। धर्मेंद्र ने कई सालो तक बॉलीवुड पर राज किया है। धर्मेंद्र के बाद उनका नाम आगे बढ़ाया उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने।
दोनों ने ही अपने अपने ज़माने में बॉलीवुड में लीडिंग एक्टर्स कि लिस्ट में जगह पाई है। अब देओल ख़ानदान कि तीसरी पीढ़ी भी बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए तैयार है। सुनने के बड़े बेटे करन देओल पहले ही अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2019 आई फिल्म 'पल पल दिल के पास' से किया था। उसके बाद उनकी अभी तक कोई फिल्म नहीं आई है लेकिन अब उनके छोटे भाई भी बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है।
सुनने में आ रहा है कि सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल भी अपना बॉलीवुड में पहला कदम रखने वाले है। खबरों कि माने तो राजवीर पापा सनी देओल की हीरोइन 'सोनी' यानि पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाले है।
फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन प्लान कर रहा है। फिल्म डेस्टिनेशन वेडिंग पर आधारित होगी। फिल्म की प्री प्रोडक्शन स्टार्ट हो चुकी है। इसकी शूटिंग इसी साल जुलाई में शुरू होगी। इस फिल्म से सूरज बड़जात्या के बेटे अविश बड़जात्या अपना डायरेक्शन में पहला कदम रखने वाले है। इसका मतलब फिल्म पूरी तरह से नयी पीढ़ी की ऊर्जा से भरी होगी।