बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वह लगातार फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन संग मुंबई में फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करते स्पॉट किए जा रहे है। इसके अलावा ये बात भी सब जानते है कि भेड़िया एक्टर वरुण धवन WWE के बहुत बड़े फैन है। अभिनेता सोशल मीडिया पर इस बात का कई बार जिक्र भी कर चुके हैं। वो अक्सर ही रेसलिंग और रेसलर्स से जुड़ी बातें करना पसंद करते हैं।
वरुण धवन प्रोफेशनल रेसलिंग के बहुत बड़े फैन है और वह अब तक ट्रिपल एच, शार्लेट फ्लेयर, जिंदर महल, और ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत
कई WWE स्टार्स से मुलाकात कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्हें द रॉक
से शाउटआउट भी मिला है। वहीं अब उन्होंने WWE सुपरस्टार ड्रू
मैकइंटायर से मुलाकात की है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ
साझा भी की है।
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के साथ पोज देते दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘यह शख्स काफी बड़ा है लेकिन काफी अच्छा है।’ इतना ही नहीं ड्रू मैकइंटायर ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ अपनी फोटो शेयर की है जिसमें दोनों बातें करते दिख रहे हैं।
इसके साथ मैकइंटायर ने कैप्शन में लिखा, ‘वरुण धवन बॉलीवुड के बड़े
स्टार हैं और रेसलिंग के बड़े फैन हैं। हमने कई घंटों तक बिजनेस को लेकर बातचीत की।
मैं शो में आने का तुम्हारा इंतजार नहीं कर पा रहा हूं भले यह इंडिया में हो या
यूएस में।’ कुछ वक्त पहले मैकइंटायर ने बॉलीवुड एक्टर जॉन
अब्राहम से भी मुलाकात की थी।
मैकइंटायर ने सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम के साथ फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों
कैमरे में पोज देते दिखाई दे रहे थे। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि ‘बिग थिंग इज कमिंग।’ इस फोटो के साथ
उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और WWE इंडिया को टैग
किया था। ऐसे में लग रहा है कि जॉन,
वरुण और मैकइंटायर मिलकर
कुछ नया लेकर आने वाले हैं। वैसे बता दें कि ड्रू मैकइंटायर इस समय भारत में आए
हुए हैं।