क्रिकेट लवर्स के लिए आईपीएल टूर्नामेंट किसी महाकुंभ से कम नहीं है। इस मौके
पर फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट कर रहे हैं। क्रिकेट का क्रेज का तो बॉलीवुड
स्टार्स में भी कुछ कम देखने को नहीं मिलता है। आईपीएल के वक्त तो कोई ना कोई सेलिब्रिटी
स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करना नजर आ ही जाता है। हाल ही में एक्टर सुनिल
शेट्टी अपनी पूरी फैमली के साथ के मैच देखने पहुंचे थे।
इस बार अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी को सपोर्ट करने
अपने परिवार के साथ पहुंची। वैसे तो क्रिकेट ग्राउंड पर हमेशा ही कुछ ना कुछ अलग
देखने को मिल जाता है इस बार विराट कोहली ने एक हाथ से अद्भुत कैच लपका इस दौरान
अनुष्का का रिएक्शन देखने लायक था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा
है।
दरअसल, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को खेले गए
रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाते हुए 16 रनों से जीत दर्ज कर ली।
मैच में विराट कोहली ने 7.5 फीट ऊंची छलांग लगाते हुए एक हाथ से कमाल का कैच लपका।
विराट ने उस वक्त विकेट लिया जब मैच अपने क्रूशियल मोड़ पर था और आरसीबी को विकेट की तलाश थी।
दिल्ली के लिए कैप्टन ऋषभ पंत अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे थे जिसे देखकर
लग रहा था कि वो जल्द ही दिल्ली को मैच जीता देंगे। लेकिन 17वें ओवर में मोहम्मद
सिराज की गेंद को भांपने में ऋषभ चूक गए। ऋषभ ने मारा तो शॉर्ट तेजी से था लेकिन
टाइमिंग में दिक्कत हो गई और विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया।
विराट ने सुपरमैन की तरह उछलकर कैच पकड़ा और मैच का सारा रुख ही बदल कर दिया
जिसे देखने के बाद आरसीबी के सपोर्टर्स की खुशी का तो मानों ठिकाना नहीं रहा और इस
दौरान अनुष्का भी खुशी से झुमती हुई नजर आई। साथ ही उनके बगल में खड़ी विराट सास आशिमा
शर्मा ने भी अपने दामाद को थम्प्सअप किया। जिस पर विराट ने भी रिएक्ट किया और अपनी
खुशी जाहिर करते दिखे।
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। इस
फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार
निभा रही हैं। इन दिनों वह फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं।उन्हें आखिरी बार
2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो में देखा गया था।