BREAKING NEWS

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की◾राहुल गांधी को अगर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली तो करना पड़ सकता है उन्हें सरकारी बंगला खाली ◾आज का राशिफल (25 मार्च 2023)◾विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾

विराट कोहली ने सुपरमैन बन एक हाथ से पकड़ा कैच, वाइफ अनुष्का शर्मा का था ऐसा रिएक्शन

क्रिकेट लवर्स के लिए आईपीएल टूर्नामेंट किसी महाकुंभ से कम नहीं है। इस मौके पर फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट कर रहे हैं। क्रिकेट का क्रेज का तो बॉलीवुड स्टार्स में भी कुछ कम देखने को नहीं मिलता है। आईपीएल के वक्त तो कोई ना कोई सेलिब्रिटी स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करना नजर आ ही जाता है। हाल ही में एक्टर सुनिल शेट्टी अपनी पूरी फैमली के साथ के मैच देखने पहुंचे थे।

इस बार अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी को सपोर्ट करने अपने परिवार के साथ पहुंची। वैसे तो क्रिकेट ग्राउंड पर हमेशा ही कुछ ना कुछ अलग देखने को मिल जाता है इस बार विराट कोहली ने एक हाथ से अद्भुत कैच लपका इस दौरान अनुष्का का रिएक्शन देखने लायक था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, आरसीबी  और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाते हुए 16 रनों से जीत दर्ज कर ली। मैच में विराट कोहली ने 7.5 फीट ऊंची छलांग लगाते हुए एक हाथ से कमाल का कैच लपका। विराट ने उस वक्त विकेट लिया जब मैच अपने क्रूशियल मोड़ पर था और आरसीबी को विकेट की तलाश थी।

दिल्ली के लिए कैप्टन ऋषभ पंत अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे थे जिसे देखकर लग रहा था कि वो जल्द ही दिल्ली को मैच जीता देंगे। लेकिन 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद को भांपने में ऋषभ चूक गए। ऋषभ ने मारा तो शॉर्ट तेजी से था लेकिन टाइमिंग में दिक्कत हो गई और विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया।

विराट ने सुपरमैन की तरह उछलकर कैच पकड़ा और मैच का सारा रुख ही बदल कर दिया जिसे देखने के बाद आरसीबी के सपोर्टर्स की खुशी का तो मानों ठिकाना नहीं रहा और इस दौरान अनुष्का भी खुशी से झुमती हुई नजर आई। साथ ही उनके बगल में खड़ी विराट सास आशिमा शर्मा ने भी अपने दामाद को थम्प्सअप किया। जिस पर विराट ने भी रिएक्ट किया और अपनी खुशी जाहिर करते दिखे।

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं। इन दिनों वह फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं।उन्हें आखिरी बार 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ जीरो में देखा गया था।