करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड वीजे अनुषा दांडेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों ऐसी ख़बरें आ रहीं थीं कि अनुष्का भी जल्द बिग बॉस के 15वें सीजन का हिस्सा बन सकती हैं जहां उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे हैं।
हालांकि ये एक अफवाह थी। अब एक्ट्रेस ने काफी टाइम बाद ट्विटर पर एक Q&A का सेशन रखा। जिसमें एक्ट्रेस ने इशारों में ये बताया कि वो डेटिंग कर रही हैं।
बीते दिनों अनुष्का डांडेकर जेसन शाह से ब्रेकअप को लेकर चर्चाओं में थी। जब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से न सिर्फ अनफॉलो किया था बल्कि एक दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी थी। अब ट्विटर पर चल रहे सेशन के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ''हे ओके! पिछले कुछ सालों में मैं ट्विटर यूज करने के मामले में काफी पिछड़ गई थी। चलो Q&A सेशन शुरु करते है। सबसे स्ट्रेंज सवाल का जवाब दूंगी।''
Heyyyy okay I’m just so terrible at twitter these last couple of years! Let’s do a QNA here… the strangest questions will get answers! Shall we start… if anyone is still here on my twitter page hehe… missed you! Ask me anything strange now! Gooo! ❤️❤️❤️
— Anusha (@VJAnusha) November 25, 2021
इसी सेशन के दौरान एक फैन ने कहा, ''क्या आप किसी को डेट कर रही हैं और क्या आप किसी नए शो में नजर आने वाली हैं?" इस पर एक्ट्रेस ने हिंट देते हुए कहा कि "वो फिलहाल कोई नया शो नहीं कर रही हैं। लेकिन जल्दी करने की उम्मीद है ये सिर्फ शो के लिए था ना कि डेटिंग पार्ट के लिए।'' अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि अनुष्का किसी को तो डेट कर रही हैं। जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।I haven’t and I’m not doing any new show just yet but hopefully sooon, just for the show part not dating part. 😉😊 https://t.co/akbdpSi89c
— Anusha (@VJAnusha) November 25, 2021
वही इस सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल के बारे में भी पूछा। जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफी स्वीट और फनी हैं, वो अक्सर मुझसे अच्छी बातें करते थे।I think he’s really sweet and funny… ❤️ And he always used to say lovely things to me…I even danced with him once! And I believe he was following me on insta and now someone told me he isn’t, so now I’m hurt 😑😉 https://t.co/juLiSJeU1K
— Anusha (@VJAnusha) November 25, 2021
मैंने उनके साथ एक बार डांस भी किया है। प्रतीक पहले मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे लेकिन अब किसी से पता चला है कि वो अब मुझे अनफॉलो कर चुके हैं जिससे मैं दुखी हूं।