बात 1984 की है जब दिल्ली के पंचशील क्लब में चल रही एक पार्टी में 18 साल के शाहरुख की नजर, 14 साल की गौरी पर पड़ी थी। शाहरुख उन्हें बस देखते ही रह गए थे।
बॉलीवुड में अगर सबसे प्यारे कपल की बात की जाए तो शाहरुख खान और गौरी खान का नाम काफी आगे आता है। और आए भी क्यों ना... ये प्यारी जोड़ी आज भी लोगों को काफी पसंद आती है। रोमांस के किंग के नाम से फेमस एक्टर शाहरुख खान की पर्सनल लाइफ लव स्टोरी भी कम रोमांटिक नहीं हैं। गौरी को पहली नजर में ही देखते शाहरुख को उनसे प्यार हो गया था। शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं अाई है। तीन बच्चों के पैरेंट्स बन चुके इस कपल की लव स्टोरी बहुत ही फिल्मी है। वेलेंटाइन सीरीज की इस कहानी में पढि़ए कैसे शाहरुख की लव स्टोरी की हैप्पी एंडिंग हुई...
इस फिल्मी लव स्टोरी की शुरुआत एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। शाहरुख 18 साल के और गौरी सिर्फ 14 साल की थीं। शाहरुख ने गौरी को डांस के लिए पूछा तो लेकिन गौरी ने मना करते हुए कहा कि वो अपने बॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हैं। शाहरुख को बुरा लगा लेकिन असल में गौरी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं था वो उस पार्टी में अपने भाई के साथ गई थीं। इसलिए शाहरुख को मना करने को बहाना बना दिया था।
बाद में शाहरुख ने किसी तरह गौरी के घर का नंबर निकाला और फिर बातों के साथ मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ।
एक दिन गौरी, शाहरुख को बिना बताए दोस्तों के साथ आउट ऑफ स्टेशन चली गईं। तब शाहरुख को एहसास हुआ कि वो गौरी के बिना नहीं रह सकते। शाहरुख ने ये बात अपनी मां को बताई। शाहरुख की मां ने उन्हें 10 हजार रुपए दिए और कहा कि उसे ढूंढ लाओ। शाहरुख अपने कुछ दोस्तों के साथ गौरी को पूरे शहर में ढूंढने के लिए निकल पड़े और गौरी उन्हें मिल भी गई।
शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस में कामयाब हुए और 25 अक्टूबर 1991 में दोनों की शादी हो गई।
शादी के बाद गौरी अकसर मुबंई से दिल्ली आ जाया करती थीं क्योंकि शाहरुख काम में बिजी रहते थे और गौरी वहां अकेले परेशान होती थी। इस बात का जिक्र शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
दोनों के दो बच्चे हैं आर्यन और सुहाना दोनों ही बच्चे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
खबरों कि मानें तो डॉन फिल्म के बाद शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के बीच अफेयर के चर्चे हुए थे लेकिन गौरी ने इन बातों को इग्नोर कर समय रहते अपने पति को संभाल कर अपना घर टूटने से बचा लिया था। प्रियंका के साथ अफेयर की खबरों पर शाहरुख ने कभी कोई बयान नहीं दिया था।
इस हैपी फैमिली में अबराम के आने के बाद से प्यार और भी बढ़ गया है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।