बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कही जानी वाली कंगना रनौत आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने खुद के दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। वही ये बात तो सब जानते होंगे की बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के आगे हर एक एक्टर-एक्ट्रेस अपनी बात रखने से पहले एक बार तो जरूर ही सोच लेता हैं। लेकिन इस मामले में कंगना ने ठीक उल्टा ही पाशा चल दिया।
दरअसल , 'बिग बॉस सीज़न 7' के एक एपिसोड में कंगना गेस्ट बनकर गई थीं. वहां उन्होंने सलमान के साथ काफी मस्ती-मज़ाक भी किया था. शो के दौरान सलमान ने बताया कि कंगना काफी मिन्नतों के बाद 'बिग बॉस' में आने के लिए तैयार हुई हैं.हालांकि कंगना ने इस बात को झूठ ठहराया था. उन्होंने कहा था- '' ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है, मुझे इनसे यहीं मिलना चाहिए, क्योंकि बहुत तहज़ीब से पेश आ रहे हैं ये. ''
ऐसा सुनकर सलमान सहित सेट पर मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. इसके बात सलमान ने कंगना से पूछा- '' क्यों ऐसे नहीं आता?'' कंगना भी कहां चुप बैठने वाली थीं. उन्होंने एक बार फिर अपने जवाब से भाईजान को शर्मिंदा कर दिया. कंगना ने कहा- '' बिल्कुल नहीं. यह रूप तो मुझे देखने को नहीं मिलता. लगता है सारी एपॉइंटमेंट्स और मीटिंग्स हमें इसी स्टेज पर करनी चाहिए.''
बता दे की यह बार नहीं है जब कंगना इस तरह से मुंहफट होकर जवाब दी हैं। बल्कि कंगना ऐसे ही अपने धाकड़ अंदाज से सबकी बोलती बंद करती हुई देखी जाती हैं।
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' इस साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। बता दे की फैंस कंगना की इस मूवी का बेसब्री से इंतजार रहे हैं।