बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म भेड़िया को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म धीर-धीरे अच्छी कमाई कर रही है। वरुण के साथ इस फिल्म में कृति सेनॉन लीड रोल में है। भेड़िया में वरुण की परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया जा रहा है।
वैसे भेड़िया एक्टर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद से कई हिट फिल्में दी हैं। मगर हमेशा वरुण अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं उन पर ओवर एक्टिंग करने के इल्जाम लगते रहते हैं। इन्ही आरोपों की वजह से वरुण को ओवर एक्टिंग का टैग तक मिल गया है। मगर हाल ही में एक्टर ने इस टैग को लेकर खुलकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया।
हाल ही में वरुण धवन अभिनेता अरबाज खान के चैट शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर को जब बताया गया कि कैसे ट्रोलर्स अक्सर उन पर ओवर एक्टिंग का आरोप लगाते हैं और उन्हें ट्रोल करते हैं। इस सवाल पर वरुण ने अपने अदांज में ही ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाबे देते हुए कहा, 'अभी एक्टिंग आती है तो ज्यादा कर सकता हूं ना, नहीं आती तो नही कर पाता। ओवर-अंडर वह तो फिल्म पर निर्भर है, लेकिन मुझे थोड़ा ओवर करने में ज्यादा मजा आता है।'
इतना नहीं इसी के साथ अभिनेता ने आगे कहा, 'मुझसे नफरत करने के लिए आपको मेरी फिल्में देखनी पड़ेंगी, तो वो मत भूलना, जाकर मेरी फिल्म का टिकट खरीदना। फिल्म देखने के बाद मुझसे नफरत करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं।' अपने इस जवाब से एक्टर ने उन सभी लोगों की बोलती बंद कर दी है जो उन्हें ओवर एक्टिंग को लेकर ट्रोल करते हैं। वरुण की एक्टिंग के अलावा लोग उनके हंसमुख नेचर की वजह से भी उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज हुई है। वहीं इसके बाद जल्द ही एक्टर अपनी आगामी फिल्म बवाल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वरुण के साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पहली बार उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं। इस फिल्म के सेट से दोनों की मस्ती करते हुए कई सारी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था।