बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन कई सुपरहिट फिल्में देकर फैंस के दिल जीत चुके हैं। जब भी कार्तिक की कोई फिल्म आती है तो फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं। वहीं, इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से कार्तिक की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद फैंस टेंशन में आ गए हैं।
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनका अक्सर सोशल मीडिया पर मज़ाकिया अंदाज़ देखने को मिलता है। लेकिन इस बार वो कुछ परेशान नज़र आ रहे हैं। दरअसल, खुद एक्टर ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ठीक नहीं लग रहे। यूज़र्स भी अब उनसे सवाल करने लगे हैं कि उन्हें क्या हुआ है? कुछ लोग तो ये सवाल करते भी नज़र आए कि क्या आपका दिल टूट गया है?
आखिर ऐसा क्या है इस तस्वीर में जिसके बाद हर तरफ कार्तिक आर्यन के चर्चे हो रहे हैं? तो चलिए आपको बताते हैं इस वायरल फोटो की कहानी। बता दें, एक्टर की शेयर की गई इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन उदास दिख रहे हैं। वो नीचे अपने हाथों की ओर देख रहे हैं और काफी सीरियस नज़र आ रहे हैं।
हालांकि इस तस्वीर का सच खुद कार्तिक ने कैप्शन में बताया हैं। कार्तिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ दिन जब आप एक सिन शूट करते हैं और ये सिर्फ आपके साथ रहता है… शूट पर दिल दहला देने वाला दिन।' अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस तस्वीर को देखने के बाद एक्टर के फैंस भी टेंशन में आ गए हैं। दूसरी ओर सोशल मीडिया यूज़र्स कार्तिक आर्यन और उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। वहीं, बात अगर फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की करें तो ये फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी।