BREAKING NEWS

सुपर संडे : निकहत ने दूसरा, लवलीना ने पहला विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीता◾राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं : सुखबीर बादल◾उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज रवाना◾MP : महाकाल को जल चढ़ाने के लिए बुजुर्ग महिला ने किया हंगामा, अंतत: पूरी हुई इच्छा◾लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों की कार रैली को दिखाई हरी झंडी◾JP Nadda ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा - 'कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, दलाली, बंटवारा करने वाली, भाई-भतीजावाद एवं परिवारवादी पार्टी'◾अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकली यूपी पुलिस, माफिया बोला - ये मेरी हत्या करना चाहते है◾'सत्याग्रह' नहीं 'दुराग्रह' : BJP का Congress पर हमला◾Ashok Gehlot ने कहा- 'तीसरी बार मुझे राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया, ओबीसी के लिए इससे बड़ा संदेश क्या होगा'◾Jodhpur Crime: सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार◾CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना,असत्य के मार्ग पर चलने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते◾'मन की बात' में PM Modi ने नारी शक्ति को किया सलाम◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द पर बोले चिदंबरम कहा- मिलेंगा चुनाव में फायदा◾ पुतिन का बड़ा बयान, कहा- 'बेलारूस में परमाणु हथियार करेंगे तैनात' ◾CPI नेता ने BJP और RSS को हराने के लिए विपक्ष एकजुटता पर दिया जोर◾कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, कर्नाटक में पार्टी की सरकार बनने पर मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बहाल करेंगे◾खरगे ने BJP के OBC समुदाय के अपमान वाले बयान पर किया पलटवार, भगोड़ों की निंदा करने पर इतना दर्द क्यों◾ खालिस्तान को लेकर प्रदर्शनों पर भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब, 'कही स्पष्टीकरण की बात'◾राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ◾सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST सेस की सीमा तय की◾

Tara Sutaria देर रात मिस्ट्री बॉय संग हुई स्पॉट, कार्तिक आर्यन और क्रिकेटर दीपक हुड्डा में कन्फ्यूजन हुए फैंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस के मासूम चेहरे के लाखों दीवाने हैं, जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। हालांकि एक्ट्रेस पिछले काफी वक्त से करिश्मा कपूर और करीना कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन को डेट कर रही हैं। मगर बीती रात एक्ट्रेस को किसी मिस्ट्री बॉय के साथ स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Tara Sutaria looks Wondrous in the Latest Photoshoot - Boxofficeindia, Box  Office India, Box Office Collection, Bollywood Box Office, Bollywood Box  Office

तारा सुतारिया का स्पॉटेड वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपने मिस्ट्री दोस्त के साथ एक रेस्ट्रॉन्ट से बाहर आते दिख रही हैं। तारा ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लू डेनिम पहने रखी थी। तारा के बाल खुले थे और उनके लुक पर सूट कर रहे थे। मगर इस दौरान सबकी नजरें तारा के साथ वाले शख्स पर जा रुकी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तारा के साथ मौजूद शख्स ने पैपराजी से बचने के लिए अपने फेस को हूडी से ढंक रखा है। वीडियो को वायरल होने के बाद लोग उस मिस्ट्री बॉय को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे है और वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 37 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

कुछ लोग वीडियो में दिख रहे शख्स को कार्तिक आर्यन बता रहे हैं तो कुछ ने तो उसे क्रिकेटर दीपक हुड्डा बता दिया है। कुछ यूजर्स ने उस मिस्ट्री बॉय को तारा के बॉयफ्रेंड आदर जैन बताया है। बाकि लोगों ने भी इसी तरह के कॉमेंट्स कर रखे है। एक यूजर ने लिखा, कुछ तो प्राइवेसी दो। दूसरे यूजर ने लिखा, कौन है कौन है ओ, कोन है।

Ek Villain Returns box office collection Day 2: Arjun Kapoor, John  Abraham-starrer remains steady - Movies News

वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया हाल ही में फिल्म एक विलन 2 में नजर आई थीं। इस फिल्म उनके अलावा दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर अहम किरदार में थे। ये फिल्म एकता कपूर और भूषण कपूर के जॉइंट प्रोडक्शन में बनी थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।