सारा अली खान का नाम इन दिनों लाइमलाइट में बना हुआ हैं। एक्ट्रेस भले ही इस वक्त इंडिया से बाहर लंदन में छुट्टियां मना रही हैं लेकिन यहां भी उनके चर्चे कुछ कम नहीं हो रहे। हर रोज़ अपने वेकेशन से सारा कुछ खास तस्वीरें अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और इन्ही फोटोज के साथ हर रोज़ एक नया सस्पेंस फैंस के बीच क्रिएट हो रहा है।
कभी लोगों को लगता है कि उनके और कार्तिक आर्यन के बीच सब ठीक हो गया है और दोनों साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो कभी फैंस को सारा की तस्वीरों में उनके साथ मिस्ट्री मैन नज़र आ जाता है। अब हाल ही में एक बार फिर सारा अपनी तस्वीरों के चक्कर में ही सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, लेकिन एक फोटो ने सभी का ध्यान खींच लिया।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम से जो तस्वीर शेयर की हैं, उसमे उनके साथ एक लड़का नजर आ रहा है जो कि जैकेट पहने और हुड लगाए हुए है। इस लड़के की शक्ल नज़र नहीं आ रही, जिसके संग सारा चिल करते हुए पोज दे रही हैं। ऐसे में सारा अली खान को इस मिस्ट्री मैन के साथ देखकर फैंस भी कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर ये शख्स है कौन।
आपको बता दें, वैसे तो सारा इन फोटोज़ में काफी स्मार्ट लुक में नजर आ रही हैं लेकिन फिर भी उनके फैंस की नज़रे इस लड़के पर ही अटकी हुई हैं। तो अब सभी लोग एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट कर उनसे इस लड़के का नाम पूछ रहे हैं और साथ ही उसकी शक्ल दिखाने की भी डिमांड कर रहे हैं। वहीं, कमेंट्स सेक्शन में जाए तो कुछ लोग लिखते हैं, 'कौन है ये मिस्ट्री गाय??? आखिरी तस्वीर में।' तो किसी ने खुद ही जवाब देते हुए लिखा, 'ये कार्तिक आर्यन है सबको फेस दिखाओ।'
वहीं एक शख्स सारा से पूछते हैं, 'शुभमन गिल कहां हैं?' दरअसल, लोग इस फोटो को देखकर कंफ्यूज़ हैं कि ये कार्तिक आर्यन हैं या शुभमन गिल, जिनके साथ सारा पोज़ दे रही हैं। हालांकि कुछ लोग तो इस आदमी को सारा के भाई इब्राहिम अली खान भी बता रहे हैं। ऐसे में चेहरा ढंके इस मिस्ट्री मैन का नाम जानने के लिए फैंस बेकरार दिख रहे हैं कि आखिर वो कौन हैं।