बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने बीते दिनों डायरेक्टर आदित्य धर संग शादी रचाई है। यामी के यूं अचानक शादी कर लेने से फैंस काफी ज्यादा हैरान तो हुए ही इसके साथ ही वह बेहद खुश भी है। यामी गौतम और आदित्य ने बेहद सिंपल तरीके से शादी की है। इस कपल की शादी हिमाचल में केवल परिवार की मौजूदगी में हुई है। इस नए नवेले जोड़े की शादी हिमचाल प्रदेश में मंडी में सम्पन हुई है। वहीं शादी के यामी और आदित्य की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें कपल बेहद सुंदर नजर आ रहा है।
यामी और आदित्य की नई तस्वीर...
यामी और आदित्य की इस नई तस्वीर को गीतेश शर्मा ने साझा किया है। गीतेश वो शख्स हैं जिन्होंने इस कपल की शादी की प्लानिंग की थी। हमेशा खूबसूरत नजर आने वाली यामी गौतम शादी के बाद भी सजी-धजी हरी कलर की साड़ी में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर लगाए बेहद सुंदर नहर आ रही हैं। तस्वीर में उनके साथ आदित्य धर भी खड़े हुए दिखाई दे रही हैं।
गौरतबल है, यामी और आदित्य के शादी के बंधन में बंधने के बाद से इस नए जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हाल ही में यामी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में नई दुल्हनिया लाल रंग की साड़ी और उस पर गोल्डन ज्वेलरी पहने दिखाई दे रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है यामी छोटी सी बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए मुस्कुराहट भिखेरती हुई नजर आ रही हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में यामी अलग-अलग रस्में निभाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं शादी के दिन मंडप में बैठा कपल एक दूसरे को देख का फूला नहीं समा रहा है। वहीं अभिनेत्री ने बीते रविवार को अपनी आदित्य की शादी की कुछ अन्य तस्वीरें साझा की हैं।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस होगी। इस फिल्म में एक्टे्रस के अलावा सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर इस फिल्म में साथ नजर आएंगे। वहीं इससे पहले यामी विकी डोनर' , टोटल सियापा, बदलापुर, सनम रे, काबिल, सरकार 3, बत्ती गुल मीटर चालू, बाला, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, और गिन्नी वेड्स सनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।