बॉलीवुड में हर कोई गोविंदा का फैन है। दर्शक हो या बॉलीवुड स्टार गोविंदा की फैन फोल्लोविंग बहुत ज्यादा है। अपने हटके डांसिंग स्टाइल और किलर एक्सप्रेशंस की वजह से गोविंदा को हर कोई पसंद करता है। न सिर्फ लोग गोविंदा को पसंद करते है बल्कि उनकी एक्टिंग से इंस्पेरशन भी लेते है।
बॉलीवुड में वरुण धवन से लेकर कृति सेनोन तक हर कोई गोविंदा के लिए अपना प्यार जाहिर कर चूका है। अब एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी गोविंदा के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। यामी गौतम उन एक्ट्रेसेस में से एक है जिनका बॉलीवुड में कोई गॉडफ़ादर नहीं है। यामी ने टीवी से अपनी शुरुआत की थी।
कलर्स के शो 'ये प्यार न होगा कम' से उन्होंने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। उसके बाद वह आयुष्मान खुर्राना की फिल्म 'विक्की डोनर' में नज़र आयी थी। ये उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में ही अपना करियर देखना शुरू कर दिया है। इस दौरान यामी ने कई फिल्मो में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से खूब प्यार पाया। यामी ने पिछले साल फिल्मकार आदित्य धार से शादी कर ली थी।
यामी आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ 'दसवीं' में नज़र आयी थी। यामी अपनी आने वाली फिल्मो में बिजी है। हाल फ़िलहाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया है की वह जब भी अपनी फिल्मो के किसी भी सीन की तयारी कर रही होती है तो वह अपनी वैनिटी में गोविंदा के गाने ही सुनती है। मेरी वैनिटी वैन में, अगर मैं एक सीन के लिए तैयारी कर रही हूं और यह एक भारी सीन नहीं है, तो मेरे आईपैड पर फ्रेंड्स (शो) चल रहा होता है। यह सिर्फ मुझे खुश करता है या फिर गोविंदा की फिल्मों के 90 के दशक के गाने या रहमान सर के गाने। मुझे उनके गांव से एनर्जी मिलती है। "
आपको बता दे यामी ने ये भी बताया की फिल्म उनकी लाइफ का एक हिस्सा है की उनकी लाइफ किसी फिल्म का। और वह अपने काम और लाइफ को अलग अलग ही रखना पसंद करती है। यामी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ओह माय गॉड के सेक़ुअल में नज़र आने वाली आएँगी।