बॉबी देओल की 'आश्रम 3' ओटीटी पर जमकर धमाल मचा रहा हैं। लोगों को बाबा निराला का लस्ट स्टोरीज खूब पसंद आ रही हैं। सीरीज के सभी स्टारकास्ट को भी काफी पसंद किया जा रहा हैं। वही काशीपुर वाले बाबा के किरदार में बॉबी देओल से दर्शक काफी इम्प्रेस हो रहे हैं। आश्रम के पहले सीजन से लेकर अबतक जिसने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो थे बोल्ड सीन और गरीबों वाले बाबा निराला का आश्रम। वही इस सीजन में बाबा के आश्रम पर भी लोगों का दिल आ गया हैं। आश्रम का आलिशान लुक देखकर हर किसी के मन में ये ख्याल आता होगा की बस यहां एक दिन बिताने का मौका मिल जाए। तो चलिए आपकी ये तमन्ना हम पूरी करते हैं और आपको बताते हैं कि इस शानदार पैलेस के लिए आपको कितनी कीमत चुकानी होगी।
आश्रम के प्रोड्यूसर ने बताए लोकेशन के सारी फैक्ट
दरअसल हाल ही में आश्रम के लाइन प्रोड्यूसर सैयद अली ने एक मीडिया कंपनी से बात की और लेटेस्ट सीरीज के शूट लोकेशन के बारे में डिटेल शेयर किया। जहां उन्होंने बताया की हमारी टीम ने भोपाल में दो महीने तक इस वेब सीरीज के लिए शूट किया। जिस पैलेस को बाबा निराला के आश्रम के रूप में दिखाया गया था उसे नूर-उस-सबाह पैलेस के रूप में जाना जाता है। जो भोपाल में स्थित हैं।
पैलेस के लाखों रूपये चुकाए हैं मेकर्स
वही नूर-उस-सबाह पैलेस जो 18 एकड़ भूमि में फैला हुआ है, पर्यटकों के सबसे फेवरेट हेरिटेज होलट में से एक है। वही इस होटल के कमरे और लोकेशन आश्रम के शूट में दर्शाया गया हैं। वही दिलचस्प बात यह है कि कास्ट और क्रू मेंबर्स 2 महीने तक एस्टेट में रहे और उनसे प्रति दिन 70-80 हजार का शुल्क लिया गया। वहीं पूरी शूट के दौरान रुकने के लिए उन्होंने 42 से 48 लाख रुपए चुकाए।
होटल की सुविधाओं का आप भी उठा सकते हैं लुफ्तवही ये होटल सिर्फ शूट या स्टार्स के लिए ही बुक बल्कि इसके अलावे आम लोग भी होटल का कमरा बुक कर सकते हैं। और इस आलिशान होटल का लुफ्त उठा सकते हैं। वही अब आप सोच रहे होंगे की इस होटल का चार्ज कितना होगा तो चलिए आपकी वो भी सस्पेंस को खत्म करते हैं और बताते हैं की क्या हैं होटल का चार्ज। तो अगर ऑफ-सीजन की बात करे तो, यहां एक कमरा आपको 7000 से 10000 के बीच में आसानी से मिल जाएगा। इस जगह की खासियत यहां का खाना भी है। लोग इसे काफी पसंद करते है और इसके लिए कितने भी पैसे चुकाने को तैयार रहते हैं।