बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। अनुष्का की हर एक तस्वीर पर उनके फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटाते रहते है और एक से बढ़कर एक कमेंट करके उनकी तरीफ करते रहते है। अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है, लेकिन हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपनी कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिस पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के कमेंट पर अब सबकी नजरें अटक गई है।
बॉलीवुड सितारें अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते है। इन तस्वीरों को देखकर उनका हर एक फैन अपने पसंदीदा सितारे की
तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाता है, लेकिन इस बार लगता है अनुष्का शर्मा ने
कुछ अलग करने की ठान ली है। अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर
ग्लैमरस फोटो की जगह पर अपनी कुछ खराब फोटोज को पोस्ट किया है। तमाम यूजर्स के बीच एक्टर अर्जुन कपूर के कमेंट को काफी पसंद किया जा रहा है।
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक भी फोटो अच्छी नहीं लगी मुझे, तो मैंने सोचा हमेशा अच्छी फोटो डालना है ये किसने कहा? तो ये हैं मेरी ओके ओके टाइप्स फोटोज जो मैं नहीं डालती लेकिन अपनी कीमती सांस इनको खींचने में इस्तेमाल करी है तो पोस्ट करना तो बनता है। चलो ओके बाय।' इन तस्वीरों में अनुष्का ब्राउन कलर की हुडी और ब्लैक पैंट में नजर आ रही है। साथ ही ब्लैक ग़ॉगल्स भी पहने हुए है।
अनुष्का शर्मा की इन तस्वीरों को देखने के बाद अब कई सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारे कमेंट्स कर रहे है। कुछ लोग अनुष्का को अपनी खराब फोटोज पोस्ट करने के लिए उनकी तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, ' आप हमेशा खूबसूरत लगती हो, चाहे फोटोज कैसी भी हो'। तो वहीं कुछ यूजर्स को उनका कैप्शन काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच एक्टर अर्जुन कपूर के कमेंट पर सबकी नजरें अटक गई है। अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हुडी अच्छी है, फोटोज तो खराब हैं, मैं सहमत हूं।' अर्जुन के इस कमेंट को लोग काफी पसंद कर रहे है। कमेंट से तो साफ है कि अनुष्का को ऐसे देख अर्जुन कपूर भी अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे है।
अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुष्का जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली है। फिल्म से उनका लुक सामने आने के बाद अब इस फिल्म का लोग बेस्रबी से इंतजार कर रहे है।