BREAKING NEWS

UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप किसी भी प्रकार कोई नुकसान नहीं ◾असम के कछार जिले में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की अवैध ड्रग्स, दो आरोपियों को धरदबोचा◾Odisha train accident: CM पटनायक ने कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की◾इमरान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला◾ रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा Supreme Court, दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की◾Delhi: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू◾'नरम हिंदुत्व' की राह पर सपा, नैमिषारण्य धाम से शुरू करेगी चुनाव अभियान ◾"इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ बालासोर ट्रेन हादसा: रेल मंत्री◾Odisha: रेल हादसे के बारे में CM पटनायक ने पीएम मोदी को दी हालात की जानकारी◾दिल्ली में पानी की कमी से लोग हुए परेशान, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज इलाके का किया दौरा◾

31 मई को कई शहरों में हो सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत, जाने क्यों?

देशभर में ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया। सरकार के इस फैसले ने आम लोगों भले ही राहत दी हो लेकिन, पेट्रोलियम डीलर्स को नाराज कर दिया। जिसके चलते पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 31 मई को सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध करने का ऐलान किया है। 

पेट्रोलियम डीलर्स ने 31 मई यानी मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) से डीजल-पेट्रोल नहीं खरीदने का निर्णय लिया है। पेट्रोल पंप चलाने वालों का कहना है कि अचानक दाम में भारी कटौती कर देने से उन्हें नुकसान हुआ है। वहीं कुछ शहरों में डीलर्स ने मंगलवार को डीजल-पेट्रोल नहीं बेचने का फैसला किया है। जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है।

इन मांगों को लेकर विरोध

पेट्रोलियम डीलर्स सरकार से कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। डीलर्स का कहना है कि डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में अचानक कटौती करने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। सरकार ने जैसे ही ड्यूटी कम की, डीजल और पेट्रोल दोनों की खुदरा कीमतें एक झटके में कम हो गईं। 

डीलर्स का कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले अधिक कीमत पर डीजल और पेट्रोल का स्टॉक खरीदा था। ड्यूटी में कमी के बाद उन्हें कम भाव पर बेचना पड़ गया इसके अलावा डीलर्स ये भी कह रहे हैं कि साल 2017 के बाद मार्जिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इससे भी उन्हें नुकसान हो रहा है।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने अपनी मांगों काे लेकर 31 मई को 3 घंटे डीजल एवं पेट्रोल बिक्री काे बंद करने की घोषणा की। एसोसिएशन ने डीलर मार्जिन में वृद्धि करने, पूरे राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के मूल्य एक होने, एक्साइज ड्यूटी में कमी कर पूर्व में तय गई प्राइसिंग के अनुरूप करने सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया।

ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन तेल कंपनियों द्वारा कमीशन न बढ़ाए जाने का विरोध कर रही है। इस संबंध में एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार और तेल कंपनियों की मनमानी से पंप डीलर्स को करोड़ों रुपये का घाटा हो रहा है। पिछले पांच साल से पंप डीलर्स का कमीशन तेल कंपनियों द्वारा नहीं बढ़ाया गया है, जबकि नियमानुसार हर छह महीने के बाद डीलर कमीशन बढ़ जाना चाहिए। इस संबंध में तेल कंपनियों ने लिखित में हमें दे रखा है।

राजस्थान और हरियाणा की तरह महाराष्ट्र- तमिलनाडु समेत कई राज्यों के डीलर्स ने इन मांगों को लेकर मंगलवार को डीजल-पेट्रोल न खरीदने और न ही बेचने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने एक सप्ताह पहले ही जनता को राहत देते हुए पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया था।