BREAKING NEWS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार देती है यह सुविधा, EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए फॉलो करें ये आसान तरीका

देश में वर्गो के आधार पर काफी असमानता देखी जाती है। ऐसे में आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार ने आरक्षण की सुविधा दी है। देश में बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं तो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें भी उच्च शिक्षा का लाभ मिल सके इस कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकार आरक्षण का लाभ देती है। लेकिन, इस लाभ को प्राप्त करने के लिए आपके पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (Economically Weaker Section Certificate) होना जरूरी है। यह सर्टिफिकेट उन लोगों को दिया जाता है जो कमजोर आय वर्ग से आते हैं। 


EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ये है योग्यता- 

EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सरकार ने पात्रता तय की है। इसके अनुसार अगर किसी परिवार की सालाना आय 8,00,000 रुपये से कम है और परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन है तो ऐसी स्थिति में आप EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके साथ ही आपके पास 1000 sq ft से ज्यादा की जमीन पर घर नहीं होना चाहिए।अगर व्यक्ति शहर में रह रहा है तो यह घर 900 sq ft से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

EWS सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने के चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स- 

1. आधार कार्ड

2. पैन कार्ड

3. निवास प्रमाण पत्र

4. जाति प्रमाण पत्र

5. एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट

6. आय प्रमाण पत्र

7. पासपोर्ट साइज फोटो

8. मोबाइल नंबर 

EWS सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने का तरीका-  

1. EWS सर्टिफिकेट बनवाने के सबसे पहले आपको EWS का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. यह फार्म इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगा

2. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि सभी दर्ज करें

3. फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी अटैच करें

4. इसके बाद इस फॉर्म को SDM के ऑफिस में जमा कर दें

5. वहां इस फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा

6. सभी जानकारी सही निकलने के बाद SDM ऑफिस से ही EWS सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।