Google ने लांच किया नया स्मार्ट फ़ोन, जाने क्या है खास - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

Google ने लांच किया नया स्मार्ट फ़ोन, जाने क्या है खास

NULL

गूगल काफी वक्त से स्मार्टफोन मार्केट में पैठ बनाने की जुगत में है। लेकिन सफलता के मामले में अभी तक उसके हाथ खाली रहे हैं। ऐसे में गूगल को अपने सेकेंड जनरेशन पिक्सेल स्मार्टफोन से बेहद उम्मीद है, जो कि आज रात सैन फ्रांसिस्को में एक इवेंट में दुनिया के सामने पेश हो चुका है।

आइए जानते हैं Google और Google Pixel में क्या होगा खास

— यह एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया है।

— स्क्वीज फीचर को गूगल ऐसिस्टेंट को सिंक किया गया है।

— HTC U11 वाला स्क्वीज फीचर पिक्सल में भी दिया गया है। इसके ऐज को प्रेस करके आप कोई भी टास्क परफॉर्म कर सकते हैं। सेल्फी क्लिक करने के लिए आपको इसके दोनों किनारों को दबाना होगा।

— होम स्क्रीन को पहले से ज्यादा यूजफुल बनाया गया है। गूगल ऐसिस्टेंट के लिए ऐक्टिव एज फीचर है।

— इस स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है और मशीन लर्निंग फीचर भी दिया गया है।

— दोनों स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंड और डस्ट रेजिस्टेंट हैं।

— Pixel 2 XL की स्क्रीन छह इंच की है और यह ओलेड फुल एचडी है।

— यह तीन कलर वैरिएंट में आगएा।

— Pixel 2 की स्क्रीन ओलेड की है और यह फुल एचडी है।

— Pixel 2 लॉन्च किया जा रहा है।

— अब लॉन्च होने जा रहा है जिसका आपको इंतजार था। Pixel स्मार्टफोन्स।

— यह तीन वैरिएंट में आएगा। शुरुआती कीमत 999 डॉलर का है और पेन की कीमत 99 डलर की है। फिलहाल इसकी बिक्री अमेरिका में होगी और यह ऑक्टूबर से मिलेगा।

— पिक्सलबुक में अब बड़ी स्क्रीन पर स्नैपचैट भी चलाया जा सकेगा।

— कंपनी के मुताबिक यह अब तक का सबसे फास्ट स्टाइलस है। यह पेन मशीन लर्निंग यूज करता है आपके हैंडराइटिंग को पहचानने के लिए। इस लैपटॉप में मोबाइल के भी ऐप चलेंगे। गूगल प्ले के सभी ऐप्स इस लैपटॉप में सपोर्ट करेंगे। पिक्सल बुक क्रिटिएविटी ऐप्स के लिए भी खास है इसमें ऑटोकैड भी चलाया जा सकेगा।

— पिक्सल बुक लैपटॉप के लिए एक खास तरीके का पेन बनया गया है जो इसके साथ काम करेगा. इससे लिखने के अलावा कई टास्क किए जा सकते हैं।

— इसमें हॉट स्पॉट काफी आसान है. इसें क्रोम ओएस है जो काफी सिक्योर है। पिक्सल बुक ऐसा पहला लैपटॉप है जिसमें गूगल ऐसिस्टेंट बिल्ट इन है।

— 10 घंटे का बैकअप देगा पिक्सलबुक, इसमें इंटेल का प्रोसेसर लगाया गया है। यह गगूल का अबतक का सबसे पतला लैपटॉप है।

— गूगल Pixelbook लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का नया लैपटॉप है। इसमें क्रोम ओएस दिया गया है. गूगल ऐसिस्टेंट भी है।

— अब बात हो रही है लैपटॉप, टैबलेट और फोन की।

— पावरफुल साउंड के लिए गूगल होम में लगाने के लिए गूगल होम मैक्स लॉन्च किया गया है।

— गूगल होम के बारे में जमकर चर्चा हो रही है, कब लॉन्च होगा गूगल पिक्सल स्मार्टफोन? ज्यादातर लोग इसका ही इंतजार कर रहे हैं.. ।

— गूगल होम के हेड एक बार फिर से स्टेज पर हैं और गूगल ऐसिस्टेंट के बारे में बता रहे हैं कि यह कैसे आपकी जिंदगी को आसान बनाता है.कंपनी एक नया फीचर ब्रॉडकास्ट लॉन्च किया जा रहा है जो गूगल होम के लिए है।

— गूगल और नेस्ट साथ मिलकर काम कर रहे हैं। नेस्ट की तरफ से कंपनी की प्रतिनिधी स्टेज पर हैं और हार्डवेयर प्रोडक्ट्स के बारे में बता रही हैं. मशीन लर्निंग कैसे जिंदगी आसान बनाता है इसके बारे में बताया जा रहा है।

— गूगल होम मिनी की खासियतों के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें क्या है खास।पिछले स्पीकर के मुकाबले इसमें छोटे बड़े कई बदलाव किए गए हैं. गूगल ऐसिस्टेंट अब स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स के साथ काम करेगा।

— अमेरिका में होम मिनी की कीमत 49 डॉलर है और इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी. भारत में फिलहाल ये भी लॉन्च नहीं होगा. क्यों?

— नया गूगल होम लॉन्च कर दिया गया है.. इसका नाम है गूगल होम मिनी।यह छोटा है और फैब्रिक डिजाइन है।

— फिलहाल गूगल होम, जो कंपनी का स्मार्ट स्पीकर है इसका गुणगान किया जा रहा है यह कितना बेहतर है।

— गगूल होम की खासियत के बारे में बताया जा रहा है, अब इसके जरिए हैंड्स फ्री कॉलिंग भी की जा सकती है।

— गूगल होम दुनिया भर में लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन कंपनी ने इसे भारत में नहीं लॉन्च किया है- ये मेरी राय है।

— गूगल होम स्मार्ट स्पीकर के हेड Rishi Chadra स्टेज पर हैं और स्मार्ट स्पीकर के बारे में बता रहे हैं।

— पिक्सल स्मार्टफोन कैमरे के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही गूगल वाईफाई कितना बेहतरीन है इसके बारे में बताया जा रहा है।

— गूगल हार्डवेयर के शुरुआती दौर में है।

— गूगल ऐसिस्टेंट पिछली बार लॉन्च किया गया था, इसके बारे में कंपनी के हार्डवेयर हेड बता रहे हैं।

— पुराने स्मार्टफोन का वीडियो चलाया जा रहा है।

— कुछ बड़े सरप्राइज मिलने की उम्मीद है।

— कंपनी के हार्डवेयर हेड रिक ऑस्ट्रेलो स्टेज पर आ गए हैं।

— आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात कर रहे हैं पिचाई।

— सुंदर पिचाई गूगल के मशीन लर्निंग के बारे में बता रहे हैं।

— सीईओ सुंदर पिचाई स्टेज पर हैं और हाल में हुए वेगस अटैक पर दुख जता रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 18 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।