देश में तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 29 वें दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई घटबढ़ नहीं की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुख था।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये और डीजल की 1.45 रुपये प्रति लीटर बढ़े थीं। उसके बाद से दोनों ईंधन के दाम स्थिर रहे थे।
आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे...
पेट्रोल डीजल
दिल्ली 83.71 73.87
मुंबई 90.34 80.51
चेन्नई 86.51 79.21
विश्व में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 करोड़ 56 लाख से अधिक, मरने वालों की संख्या 18.5 लाख से पार
