BREAKING NEWS

जमानत देते वक्त निचली अदालतें विदेशियों को डिटेंशन सेंटर में भेजने का निर्देश नहीं दे सकतीं : दिल्ली हाई कोर्ट◾वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली में बहुत जल्द दिखेंगे ‘आई मिस यू अरविंद’ वाले पोस्टर ◾‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं’, हाईकमान से मिलने के बाद भी नहीं बदले पायलट के सुर◾Maharashtra: अहमदनगर का नाम होगा अब अहिल्यादेवी होल्कर नगर, CM शिंदे ने किया ऐलान◾पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, हाथ में दिखा ‘वी वांट जस्टिस’ का पोस्टर◾प्रदर्शनकारी पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील, कहा- जांच पूरी होने का इंतजार करें◾UP News: बाढ़ प्रबंधन पर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- अलर्ट रहें अधिकारी ◾Gyanvapi Masjid Case: श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में इलाहाबाद HC से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, याचिका खारिज◾ DU के सिलेबस में जोड़ा गया वीडी सावरकर का चैप्टर, विरोध हुआ शुरु◾पंजाब: CM मान का दावा- चन्नी के भतीजे ने क्रिकेटर से नौकरी के बदले 2 करोड़ रुपये मांगे◾Assam: आधी रात में टी-शर्ट पहनकर निरीक्षण करने निर्माण स्थल पर पहुंचे CM हिमंत बिस्वा सरमा◾पहलवानों के समर्थन में DYFI और SFI ने 4 जून से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान◾30 किलो 900 ग्राम MDMA के साथ तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार, कपड़ा निर्यात की आड़ में विदेश तक भेजे जा रहे थे ड्रग्स◾मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल पर किया कटाक्ष, कहा- "PM मोदी ने सांप्रदायिक वोट की राजनीति खत्म की, कांग्रेस बौखलाई◾ पहलवानों के आरोपों पर WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह बोले- "दोष साबित होने पर मैं फांसी लगा लूंगा"◾ बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला में भद्र की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान ◾PM मोदी ने जम्मू सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾पहलवानों की लड़ाई अब खाप नेताओं के बीच की जंग बनती जा रही◾पुष्पा 2 की टीम को ले जा रही बस तेलंगाना में दुर्घटनाग्रस्त, दो कलाकारों को लगी चोट◾अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर भारत का "अपमान" करने का लगाया आरोप ◾

जल्द ही SBI की इस सुविधा का लाभ दूसरे बैंक के ग्राहक भी ले सकेंगे, जानें पूरी डिटेल

आज के डिजिटल युग में काफी तेजी से सारे काम हो रहे है। ऐसे में मोबाइल ऐप्स के सहारे आप घर बैठे-बैठे कोई भी काम कर सकते है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)  ने साल 2019 में अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप (Mobile Banking App) एसबीआई योनो (SBI YONO)  की शुरुआत की थी। इस ऐप के जरिए एसबीआई ग्राहक (SBI Customers) कई तरह की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर पाते हैं। अब एसबीआई ने योनो 2.0 को लॉन्च करने का फैसला किया है। 

अब ये लोग भी उठा सकेंगे इसका फायदा 

एसबीआई योनो की सुविधा कई मायनों में बेहद खास है, क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल अब नॉन एसबीआई ग्राहक भी कर पाएंगे। यह ऐप गूगल पे (Google Pay), भारत पे (Bharat Pe) आदि जैसे कई यूपीआई ऐप के तर्ज पर काम करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक एसबीआई योनो 2.0 ऐप पर जोर-शोर से काम कर रहा है और जल्द ही यह ऐप ग्राहकों को लिए लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप के जरिए बैंक बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ ई-कॉमर्स सर्विस भी ग्राहकों को देगा। 


जानिए एसबीआई योनो पर क्या-क्या सुविधाएं मिलती है  

SBI YONO ऐप (SBI YONO Mobile Banking App) साल 2019 में मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था। इस ऐप के जरिए बैंक ग्राहकों को कैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) के साथ-साथ कई तरह की सुविधा मुहैया कराता है। इस ऐप के जरिए आप बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल करते हैं। इसके अलावा भी आप कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. आप इस ऐप के जरिए आपका डेबिट कार्ड पिन भी जनरेट कर सकते हैं।  

योनो ऐप 2.0 ऐप को ये ग्राहक भी कर पाएंगे इस्तेमाल   

SBI का योनो ऐप 2.0 अब नॉन एसबीआई ग्राहक भी इस्तेमाल कर पाएंगे. इस ऐप को गूगल पे की तरह यूज कर लोग ई-कॉमर्स सर्विस (E-Commerce Service) का भी फायदा उठा पाएंगे। पहले योनो का इस्तेमाल केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट होल्डर्स (Account Holders) ही कर पाते थे। 

एसबीआी के इस कदम से देश के करोड़ो लोगों को काफी फायदा होगा। उनका कीमती समय तो बचेगा ही, इसके साथ ही, बल्कि उन्हें भी एक बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। एसबीआई योनो पहले से ही अच्छा काम कर रही है और इसे एक कदम आगे बढ़ाने की योजना गैर-एसबीआई ग्राहकों के लिए एक वरदान की तरह साबित होगी।