BREAKING NEWS

Punjab: BSF ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 2.7 किलोग्राम के नशीले पदार्थ बरामद◾दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर केटीआर ने केंद्र पर साधा निशाना ◾मणिपुर के 4 दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हिंसा प्रभावित क्षेत्र का लेंगे जायजा◾गाजियाबाद : शादीशुदा Girlfriend को OYO होटल ले आया था Boyfriend, प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाया फंदा◾ Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल लोक मंदिर में तेज हवाओं के कारण 6 मूर्तियां गिरने से हुई क्षतिग्रस्त◾दिल्ली : ED ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर किया बड़ा खुलासा, Manish Sisodia ने 43 Sim Cards का किया था इस्तेमाल◾खड़गे ने दिल्ली में बुलाई बैठक, CM गहलोत और सचिन पायलट भी होंगे शामिल, पार्टी के हित में ले सकते है आज बड़ा फैसला◾चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले CM योगी, किसानों व श्रमिकों के लिए समर्पित था उनका पूरा जीवन◾बिना आईडी प्रूफ के 2000 के नोट बदलने के RBI के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका HC ने की खारिज◾Tamil Nadu: IT अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में DMK के 2 नेताओं समेत 10 गिरफ्तार◾दिल्लीआबकारी नीति घोटाले में ED ने किया खुलासा, सिसोदिया ने 622.67 करोड़ रुपये किया अर्जित◾योगी सरकार ने लिया UP में Electric Buses के संचालन का निर्णय, 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना◾दिल्ली-NCR में एक बार फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी 2 और तूफान आने की चेतावनी◾Wrestlers Protest: पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया केस दर्ज, दंगा भड़काने का लगा आरोप ◾पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना◾'सामना' में उद्धव ने संसद भवन उद्घाटन समारोह को लेकर PM मोदी को घेरा, संसद के कामकाज पर उठाए सवाल ◾जयराम रमेश ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, "कानून व्यवस्था का पूरी तरह से चरमरा जाने" का लगाया आरोप◾जन्मों तक पैसा नहीं होता कम ,सोमवार को जिस घर में यह सब्जी बनाई जाती है ये सब्जी◾उत्तर प्रदेश ने तेज़ की धर्मातरण रैकेट की जांच, आजमगढ़ में पुलिस ने किया 18 लोगों की गिरफ्तार ◾मन की बात : PM मोदी ने लोगो से किया Museums में जाने का आग्रह, गुरुग्राम के Muse Camera के बारे में की बात ◾

19 महीने बाद कल से दिल्ली में खुलेंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, जाने किस तैयारी से भेजें बच्चों को स्कूल

दिल्ली सरकार ने राजधानी में एक नवंबर से सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। राजधानी में कोरोना महामारी के कारण 19 महीने बाद सोमवार से कक्षा पहली से लेकर आठवी कक्षा तक निजी और सरकारी स्कूल खुलेंगे। हालांकि, स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। कोई भी स्कूल अभिभावकों पर बच्चों के स्कूल भेजने के लिए दबाव नहीं बनाएगा। अभिभावक अपनी मर्जी से बच्चों को स्कूल भेजेंगे। इसके लिए उन्हें स्कूल की ओर से भेजे गए गूगल फॉर्म पर सहमति देनी होगी। 

बीते सप्ताह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से एक नवंबर से सभी निजी और सरकारी स्कूल खोलने के लिए आदेश जारी किया गया था। डीडीएमए ने आदेश में कहा था कि स्कूलों को कक्षा में 50 फीसदी  से अधिक उपस्थिति नहीं हो, इसे सुनिश्चित करना होगा। आदेश के बाद निजी स्कूल अभिभावकों को सहमति प्रपत्र भेजने की प्रक्रिया में हैं। 

वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए कुछ स्कूल दिवाली के बाद अपनी कार्ययोजना तय करेंगे। मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सतबीर ने कहा कि अभिभावकों को सहमति पत्र भेज दिया गया है।  लेकिन, अधिकांश अभिभावकों की ओर से सहमति पत्र पर स्वीकृति नहीं  मिली है। वहीं, जिन अभिभावकों का सहमति पत्र मिला है, उन्होंने छठ पूजा के बाद स्कूल खोलने की मांग की है। 

केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल

डीडीएमए के ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक, कक्षाओं में सिर्फ 50 फीसदी छात्रों को बैठने की ही अनुमति होगी। इसके अलावा अनिवार्य थर्मलस्क्रीनिंग, अलग-अलग लंच ब्रेक, बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था और नियमित अतिथि आगमन से बचने के दिशा-निर्देश हैं। डीडीएमए के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी को स्कूलों में नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही स्कूल में राशन वितरण व टीकाकरण क्षेत्र से  शैक्षणिक गतिविधियों को अलग रखा जाएगा।

सितंबर में खुल चुके हैं कक्षा 9वीं से 12वीं के स्कूल

पिछले साल मार्च में स्कूल बंद करने का आदेश जारी होने के बाद। इस वर्ष जनवरी में सरकार ने कक्षा 9वीं  से 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन, कोरोना के कारण हालात बिगड़ने पर स्कूलों को बंद करना पड़ा था। इसके बाद सितंबर में दोबारा से स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलने की अनुमति मिली थी।