भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। नड्डा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। भाजपा अध्यक्ष ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवा लेने का अनुरोध किया है।
अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं- नड्डा
नड्डा ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया , शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले तमाम लोगों से कोविड की जांच करवाने का अनुरोध करते हुए आगे कहा , पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।
आपको बता दें कि , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ टिकट बंटवारे को लेकर अहम बैठक करनी थी, लेकिन कोविड संक्रमित होने के बाद उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 10, 2022
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
ये मंत्री भी हुए कोरोना संक्रमित
कोरोना का कहर लगातार देश में बढ़ता ही जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ देश के दिग्गज नेता भी अब इसकी चपेट में आते जा रहे हैं।सोमवार को ही नड्डा से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर अपने संपर्क में आए हुए तमाम लोगों से कोविड टेस्ट करवा लेने की अपील की थी।
NIA ने जेएमबी के चार बांग्लादेशी एवं भारतीय सदस्य पर कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाने पर आरोपत्र किया दाखिल
