BREAKING NEWS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

एयरफोर्स कर्मी ने संवेदनशील सूचनाएं की लीक, ISI को जानकारियां भेजने वाली महिला फरार, जानें पूरा मामला

वसीम सैफी, नई दिल्ली, (पंजाब केसरी): दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आईबी इनपुट के बाद देश की संवेदनशील सूचनाएं लीक करने के आरोप में एक एयरफार्स कर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान देवेंद्र कुमार शर्मा के तौर पर हुई है। आरोपी को धौलाकुआ एयरबेस से ‌गत छह मई को गिरफ्तार किया गया है। देवेंद्र हनीट्रैप में फंसने के बाद एक महिला के लिए देश व एयरफोर्स से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं लीक कर रहा था। 

सूत्रों की मानें तो महिला देवेंद्र से जानकारियां हासिल करने के बाद उन्हें पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) को मुहैया करा रही थी। बदले में महिला देवेंद्र को पैसे भी देती थी। जांच एजेंसियों को आरोपी की पत्नी के खाते में आउट सोर्स रुपए ट्रांसफर की जानकारी मिली है।

आरोपी को हनीट्रैप में फंसा कर सूचनाएं लेकर आईएसआई को भेजने वाली महिला की तलाश जारी

सूत्रों की मानें तो महिला ने एयरफोर्स कर्मी देवेंद्र को फोनोसेक्स की आड़ में फंसाया था। जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर संवेदनशील सूचनाएं मांगने लगी। वह उससे भारतीय मोबाइल नम्बर से ही संपर्क करती थी। ऐसे में माना जा रहा है कि महिला भारत में ही कहीं रह रही है। पुलिस ने आरोपी देवेंद्र को अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। डीसीपी क्राइम ब्रांच रोहिणी मीणा की क्लोज मोनिटरिंग में एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम में शामिल एसआई अर्जुन सिंह, राजकुमार, एएसआई ओमप्रकाश आदि की टीम केस की जांच कर रही है। 

पुलिस देवेंद्र से पूछताछ कर आरोपी महिला तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस देवेंद्र से यह भी जानने में जुटी है कि आखिर वह महिला को देश और एयरफोर्स से जुड़ी किस-किस तरह की सूचनाएं लीक कर चुका है।

फेसबुक पर दोस्ती से शुरू हुआ था खेल

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है। आरोपी महिला से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद फोन पर बात होने लगी। महिला ने उसे अपनी बातों आकर्षित कर फोनोसेक्स में फंसा लिया। जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर देश व एयरफोर्स की संवेदनशील जानकारी मांगने लगी। आरोपी देवेंद्र जब सूचनाएं देने में आनाकानी करने लगा तो महिला ने उसे पैसों का भी प्रलोभन दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को आरोपी की पत्नी के खाते में करीब दो लाख रुपए की ट्रांजेक्शन का भी पता चला है। फिलहाल क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आरोपी एयरफोर्स से बर्खास्त

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईबी को इंनुट मिले थे कि एयरफोर्स कर्मी देवेंद्र कुमार जासूसी में लिप्त है। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ कोर्ट मार्शल भी हुआ और आरोप सही पाए जाने पर उसे बर्खास्त भी कर दिया गया। आईबी ने ही आगे की जांच के लिए आरोपी को क्राइम के हवाले किया है।