बैंक्वेट हॉल : 'कार पार्किंग' का दावा फिर भी सड़क पर खड़ी होती गाड़ियां - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

बैंक्वेट हॉल : ‘कार पार्किंग’ का दावा फिर भी सड़क पर खड़ी होती गाड़ियां

अगर बैंक्वेट हॉल के पास अपनी पार्किंग की व्यवस्था होगी, तो उनको बहाल किया जाएगा, इसके अलावा सभी बैंक्वेट हॉल के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएगें।

नई दिल्ली : सड़कें यूं तो आम जनमानस के चलने के लिए होती हैं, लेकिन कुछ लोग अपने मुनाफे के लिए हजारों यात्रियों की परेशानी का सबब बन रहे हैं। ब्रिटानिया चौक पर यातायात सामान्य बेशक रहता हो, लेकिन शादियों के सीजन में आम तो आम, खास लोग भी इन सड़कों से परहेज करने में ही भलाई समझते हैं। यातायात पुलिस का मानना है कि शादी में आए मेहमानों की खुशियों के कारण आम राहगीर परेशान होते हैं, जब ब्रिटानिया चौक पर बने बैंक्वेट हॉल में आए मेहमानों की गाड़ी पूरी सड़क को घेरकर खड़ी हो जाती है। वेडिंग ओपेरा, सेवन सीज, द हेरिटेज ग्रांड जैसे कई बैंक्वेट हॉल हैं, जिसके कारण दिल्लीवासी तो दूर, यातायात पुलिस की भी सिरदर्दी बढ़ जाती है।

आधा दर्जन बैंक्वेट हाल पुलिस के लिए सिरदर्द
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्रिटानिया चौक पर लगभग आधा दर्जन बैंक्वेट हॉल हैं, जिनके कारण सड़क का यातायात बाधित होता है। इन हॉल के बारे में संबंधित नगर निगम को शिकायत भी दी गई है, जिसमें बिना पार्किंग वाले बैंक्वेट हॉल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि ब्रिटानिया चौक पर ही द हेरिटेज ग्रांड, वेडिंग ओपेरा, सेवन सीज बैंक्वेट बने हुए हैं, जबकि हेवन गोल्ड बैंक्वेट हॉल भी उसी रोड पर बना हुआ है। सभी बैंक्वेट हॉल अशोक विहार ट्रैफिक सर्किल में आते हैं, जिसके कारण शादियों के दौरान यातायात पुलिस का बड़ा हिस्सा इस सड़क पर नियुक्त करना पड़ता है।

पार्किंग में नहीं, सड़कों पर गाड़ियों की लाइन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर बैंक्वेट हॉल शादियों के सीजन में एक साथ दो-तीन बुकिंग ले लेते हैं, जिसके कारण उनकी पार्किंग कम पड़ जाती है। जिन हॉल में 1500 से अधिक लोगों के आने की क्षमता है, उनके पास महज दो से तीन सौ गाड़ियों की पार्किंग उपलब्ध है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि पार्किंग होने के बावजूद अधिकतर लोग पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बजाए सड़क किनारे ही गाड़ियां पार्क कर देते हैं, जिसके कारण यातायात अधिक प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि पूरी सड़क पर बैंक्वेट हॉल होने के कारण किनारे-किनारे गाड़ियों का मेला लग जाता है, जिसके कारण सड़क पर चलना दूभर हो जाता है।

‘शादियों’ में प्रहरी बन जाते हैं पुलिसकर्मी!
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सड़क व महत्वपूर्ण इंटरचेंज पर यूं तो पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन शादी के दौरान ब्रिटानिया चौक महत्वपूर्ण सड़क बन जाता है। ब्रिटानिया चौक से लेकर ब्रिटानिया रोड के बीच में ही लगभग सभी बैंक्वेट हॉल बने हैं, जिनमें शादी के दौरान दर्जनों गाड़ी सड़क पर खड़ी हो जाती हंै। ऐसे में दर्जनभर पुलिसकर्मी सिर्फ इस स्ट्रेच को खाली कराने के लिए लगाए जाते हैं, जिनका काम सड़क पर यातायात को प्रभावित होने से बचाना होता है। पुलिसकर्मी शादी के दौरान सामान्य राहगीरों को आगे चलने के लिए होते हैं, जबकि शादी वाली ज्यादातर गाड़ियां जस-की-तस खड़ी रहती हैं।

बैंक्वेट हॉल के बाहर खड़ीं कितनी गाड़ियों के कटे चालान?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शादी में बेशक पुलिसकर्मी को तैनात करके यातायात सामान्य रखने की कोशिश की जाए, लेकिन यह कोशिश सफल नहीं हो पाती है। इसके अलावा पुलिसकर्मी शादी में आई गाड़ियों के चालान करने से बचते हैं, क्योंकि पुलिस की प्राथमिकता चालान करने के बजाए यातायात को चलाने में होती है। पुलिस की तरफ से तर्क दिया गया कि भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस सिर्फ गाड़ियों को जबरन हटवाती है, जबकि चालान करने पर लोग पुलिस से भिड़ेंगे और ऐसे में यातायात अधिक प्रभावित होगा।

निगम करे कार्रवाई, हो चुकी शिकायत
दिल्ली यातायात पुलिस की सिफारिश के बारे में निगम में वेस्ट जोन के सूत्रों ने बताया कि सभी बैंक्वेट हॉल व शोरूम को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन जिन बैंक्वेट हॉल का नाम लिस्ट में हैं, उनको नोटिस तलब करके जवाब मांगा जाएगा और पार्किंग की व्यवस्था के बारे में पूछा जाएगा। अगर बैंक्वेट हॉल के पास अपनी पार्किंग की व्यवस्था होगी, तो उनको बहाल किया जाएगा, इसके अलावा सभी बैंक्वेट हॉल के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएगें।

हालांकि निगम के सूत्रों की तरफ से इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है और अभी तक किन किन बैंक्वेट हॉल को नोटिस तलब किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इन बैंक्वेट हॉल के अलावा भी कई हॉल की निगम से शिकायत की है, जिसमें उनके पास पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था न होने का दावा किया गया है। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल की तरफ से गठित टास्क फोर्स की तरफ से सड़कों को श्रेणियों में बांटा जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।