BREAKING NEWS

अवधेश राय मर्डर केस में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, एक लाख का जुर्माना◾केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी को उनके जन्मदिवस की दी बधाई ◾Bihar Politics: नितिन नबीन ने लगाया तेजस्वी यादव पर आरोप, कहा- पुल का डिजाइन खराब था तो एप्रूव क्यों किया?◾अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार दोषी करार, कुछ देर बाद होगा सजा का ऐलान◾सीबीआई ने दक्षिण मुंबई के बिल्डर को किया गिरफ्तार, करोड़ो रुपये का धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप◾ Odisha: बालासोर हादसे के बाद बहाल ट्रैक से गुजरी पुरी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस◾अपनी कायराना हरकतों से पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, 'एक बार फिर BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया' ◾महाराष्ट्र में सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी शिवसेना और बीजेपी - एकनाथ शिंदे◾Bihar: निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद SDRF टीम ने किया गंगा नदी का किया निरीक्षण◾SBI के रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, 'इस सप्ताह की नीति बैठक में आरबीआई फिर से रोक सकता है रेपो रेट'◾ संजय राउत ने ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र पर लगाया आरोप, कहा- 'रेलवे को खिलौना बना दिया'◾Odisha: बालासोर ट्रेन हादसे के 3 दिन बाद फिर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे◾Delhi: दिल्लीवासियों पर एक बार फिर पड़ेगी गर्मी की मार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम ◾World Environment Day 2023: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM योगी ने किया पौधारोपण, प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की◾अफगानिस्तान के स्कूल में 60 लड़कियों को दिया गया जहर◾Karnataka: सीएम सिद्धारमैया ने दुग्ध महासंघ को खरीद के निर्धारित मूल्य को कम नहीं करने का दिया निर्देश◾ रेल हादसे पर ओडिशा पुलिस का बयान, कहा- 'कुछ सोशल मीडिया अकाउंट इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं'◾Odisha Train Accident: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- रेल हादसों के लिए अंग्रेजों को नहीं ठहराया जाएगा जिम्मेदार◾Odisha train accident: हादसे के बाद बालासोर में ट्रैक से गुजरी पहली यात्री ट्रेन, फिर से सुचारू हुई रेल सेवा◾Bihar: निर्माणाधीन पुल गिरने पर उठने लगे सवाल, CM नीतीश कुमार ने जांच के दिए आदेश ◾

Delhi airport: भीड़ और लंबी लाइन से यात्री होते रहे परेशान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक किया दौरा

दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही भीड़ की शिकायतें बढ़ने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन औचक निरीक्षण किया।बता दें कि सिंधिया के कार्यालय द्वारा जारी एक वीडियो में कहा गया है, 'यह मंत्री का हवाईअड्डे का औचक दौरा था और उन्होंने सभी संदिग्ध भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया और भीड़भाड़ से बचने के लिए अधिकतम सुनिश्चित करने के लिए हवाईअड्डे के कर्मचारियों से बातचीत की।'

पीक टाइम के दौरान उड़ानों की संख्या कम 

आपको बता दें कि अधिकारियों को प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ाने और चेक-इन प्वांइट पर मशीनों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को पीक टाइम के दौरान उड़ानों की संख्या कम करने के लिए कहा गया है।इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई अड्डे के संचालक डायल के साथ मिलकर हवाई अड्डे पर तत्काल उपचारात्मक उपायों के रूप में 4-सूत्रीय कार्य योजना बनाई थी।

योजना में दो प्रवेश प्वांइट भी शामिल 

योजना के अनुसार मौजूदा 14 एक्स-रे स्क्रीनिंग सिस्टम को बढ़ाकर 16 किया जाएगा। रिजर्व लाउंज विध्वंस और एक एटीआरएस मशीन और व मानक एक्स-रे मशीन भी जोड़ी जाएंगी। इस योजना में दो प्रवेश प्वांइट भी शामिल हैं। गेट 1ए और गेट 8बी को यात्रियों के उपयोग के लिए परिवर्तित किया जाएगा। पीक ऑवर प्रस्थान को घटाकर 14 करने के लिए उड़ानों की डिबंचिंग की जाएगी।

पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है भीड़ 

दरअसल, कुछ दिनों में विमानन यातायात में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है और दिल्ली और मुंबई सहित कई हवाई अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगने लगी हैं। यात्रियों की संख्या प्रति दिन चार लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। दिल्ली हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है। यहां प्रतिदिन 1,100 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं। टी3 टर्मिनल सबसे व्यस्त है। 1-7 दिसंबर के बीच टी3 टर्मिनल से लगभग 500 घरेलू और 250 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित हुईं।  भीड़ को ध्यान में रखते हुए ऑपरेटरों ने टी3 टर्मिनल से उड़ानों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई है। इसके पहले 7 दिसंबर को हवाई अड्डों पर यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभिन्न हितधारकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में की थी। बैठक में सीआईएसएफ, बीसीएएस और हवाई अड्डे के संचालकों सहित विभिन्न हितधारकों ने भी भाग लिया था।