दिल्ली चुनाव 2020 : दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग आज, सुबह 8 बजे से मतदान शुरू, आप- बीजेपी, कांग्रेस में टक्कर ! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

दिल्ली चुनाव 2020 : दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग आज, सुबह 8 बजे से मतदान शुरू, आप- बीजेपी, कांग्रेस में टक्कर !

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान, एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता 672 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान, एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता 672 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 
बता दे कि बीजेपी और आप पार्टी की ओर से जबर्दस्त जोर-आजमाइश के बीच अब सबकी नजर इस पर है कि दोनों में से जीत किसके पाले में जाती है। राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और तीखे नोक-झोंक के बीच आज शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। 
चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है। वही, दिल्ली पुलिस ने भी पूरी दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है। दिल्ली में सत्ता के लिए मुख्य रूप से आप पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला है।
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर भाग्य आजमा रहे 672 प्रत्याशी 
उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में 1,47,86,382 लोगों को मतदान का अधिकार है जिनमें से 2,32,815 मतदाता 18 से 19 साल आयुवर्ग के हैं। चुनाव के लिए तीन सप्ताह से अधिक समय तक चला तूफानी प्रचार गुरुवार को शाम छह बजे थम गया। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं।
18 से 19 साल के 2,32,815 मतदाता
18 से 19 साल के 2,32,815 मतदाता दिल्ली चुनाव में 1,47,86,382 लोगों को मतदान का अधिकार है जिनमें से 2,32,815 मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं। चुनाव के लिए तीन सप्ताह से अधिक समय तक चला तूफानी प्रचार गुरूवार को शाम छह बजे थम गया।
इस बार 45.17 फीसद हैं महिला मतदाता
राजधानी में इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 66 लाख 80 हजार 277 है, जो कि 45.17 फीसद हैं। वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 81 लाख 5 हजार 236 है, जो कि 54.81 फीसद हैं।
672 उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव 
बीजेपी और कांग्रेस सहित छह राष्ट्रीय दलों के अलावा आप और अन्य पंजीकृत राज्यस्तरीय पार्टियों के कुल 672 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 593 पुरुष और 79 महिलाएं हैं. पार्टी के उम्मीदवारों के अलावा 148 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं
संवेदनशील मतदान केंद्र
राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के साथ ही शाहीन बाग तथा अन्य संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 190 कंपनियों को सुरक्षा कारणों से तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां तक संवेदनशील मतदान केंद्रों की बात है तो 516 जगहों पर 3704 बूथ इस श्रेणी में आते हैं। 
11 जिलों में पर्ची नहीं लाने पर QR Code से मतदान
इस बार चुनाव में मोबाइल एप्प, क्यूआर कोड, सोशल मीडिया इंटरफेस जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिल्ली के 11 जिलों की एक-एक विधानसभा सीट चुनी गयी हैं जिन पर मतदाता मतदान पर्ची बूथ पर नहीं लाने की स्थिति में स्मार्टफोन के जरिये हेल्पलाइन एप्प से क्यूआर कोड प्राप्त कर सकता है। इनमें सुल्तानपुर माजरा, सीलमपुर, बल्लीमारान, बिजवासन, त्रिलोकपुरी, शकूर बस्ती, नई दिल्ली, रोहतास नगर, छतरपुर, राजौरी गार्डन और जंगपुरा हैं। 
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविन्द केजरीवाल के अलावा 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में , पटेल नगर सीट से सबसे कम 4 उम्मीदवार 
चुनाव आयोग के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस हाई प्रोफाइल सीट से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के अलावा 27 अन्य प्रत्याशी मैदान में हैं। वही , जबकि सबसे कम 4 उम्मीदवार पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।