ये मामला गुरुग्राम का है जहां दिल्ली की 30 वर्षीय एक युवती को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़ित युवती ने 42 वर्षीय एक व्यक्ति पर फोन पर दोस्ती करने, शराब पिलाने और गुरुग्राम में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि डीएलएफ फेज-1 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, आरोपी अभी फरार है।
युवती द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार करीब पांच माह पूर्व उसकी फोन पर दोस्ती हुई थी. युवती काफी समय से नौकरी की तलाश कर रही थी। जब उसने इस बारे में बताया तो आरोपी अमित ने उसे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।
पीड़िता का आरोप है कि 21 मई को आरोपी उसे ऑफिस दिखाने और नौकरी दिलाने के बहाने डीएलएफ फेज-1 इलाके में अपनी कार में दिल्ली के धौला कुआं से गुरुग्राम ले गया।
आरोपी ने युवती को अपना ऑफिस दिखाया और वहां उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। आरोप है कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वह जब बेहोशी की हालत में थी, तब आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने किसी को घटना के बारे में बताया तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा।'
आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे युवती के दावों की पड़ताल कर रहे हैं और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।