BREAKING NEWS

विदेश मंत्री एस जयशंकर नामीबिया पहुंचे , शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे◾बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो हथियार सप्लायरों को किया गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से है संबंध

मशूहर गायक सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले गैंगे लॉरेंस बिश्नोई से संबंध रखने वाले दो हथियार सप्लायरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हथियारबाज पंजाब राज्य से संबंध रखते है। इस मामले को लेकर स्पेशल सेल के डीसीपी रंजन सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और पवन कुमार उर्फ पम्मा के रूप में हुई है। 

पुलिस ने जब्त किए कारतूस और पिस्टल

अधिकारी ने कहा कि उनके पास से 10 जिंदा कारतूस के साथ 10 उच्च गुणवत्ता वाली सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने कहा, दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों के सप्लाई चेन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। हमें एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक अवैध हथियार के सप्लायर आउटर रिंग रोड के पास तिलक नगर के पेस्ट्री पैलेस में आने वाले हैं। हमने एक टीम बनाई और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक जाल बिछाया।

हथियार सप्लायरों को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार | Rajdhani police  arrested arms suppliers | हथियार सप्लायरों को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने कहा, पवन कुमार करीब तीन साल पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बना था। लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, राजू बिशोदी, अक्षय पालरा, टीनू भिवानी व अन्य से उसकी दोस्ती थी। वह गिरोह के लिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। वह मनप्रीत सिंह को गिरोह के सूत्रों से हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करने के लिए भेजता था और उसके निदेर्शानुसार गिरोह के सदस्यों को आपूर्ति भी करता था।