चार दिसंबर को एमसीडी का चुनाव हुआ था । दिल्ली में 15 साल से भाजपा पार्टी का ही राज था जिसको लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे इस बार भी भाजपा आएगी या फिर झाड़ू चलेगी। लेकिन जब आज के दिन चुनाव के नतीजे घोषित किेए गए तो इसमें केजरीवाल की पार्टी ने बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है। इस बड़ी जीत को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत बड़ी जीत है और साथ ही दिल्ली वालोें की भी जीत है। केजरीवाल अपने दफ्तर में खूब खुश नजर आ रहे है।
भाजपा के 15 साल के कुशासन को किया समाप्त- आप पार्टी
चुनाव के परिणाम को लेकर आप सांसद संजय सिहं ने औपचारिक रूप से कहा कि दिल्ली वाले 15 साल से भाजपा के कूड़े के पहाड़ को जड़ से फैंकना चाहते है और राजधानी को साफ देखना चाहते है। इसे के साथ ही आप पार्टी ने भाजपा को कहा कि अब खत्म हुआ इनका खेल.... एमसीडी में भी केजरीवाल?
केजरीवाली ने कही यह बात
राजधानी के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खूश होते हुए कहा कि दिल्ली की एमसीडी में आप पार्टी ने भाजपा के शासन को खत्म कर दिया और अब आज से एक नया युग की होगा शुरूआत। आप पार्टी पर भरोसा करने पर....मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी को जिताया है."
इस बार एमसीडी में केजरीवाल की सरकार
दिल्ली के एमसीडी के चुनाव में 250 वार्डों में से 245 वार्डों के नतीजे आ गए है। जिसमें आप पार्टी ने बहुमत का आकड़ा पार कर 132 सीटे अपने नाम पर दर्ज कि है। इसके साथ ही 103 सीटों पर भाजपा पार्टी ने कब्जा कर लिया है। दूसरी और कंग्रेस पार्टी गत-गत 8 सीत पाकर संतुष्ट ही हो पाई है।