दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। अभी तक के रुझानों में आप पार्टी ने 63 सीटों पर कब्जा कर लिया। अब तक के रुझानों के मद्देनजर यह तय है कि दिल्ली में तीसरी बार आप पार्टी की जीत होगी। इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अरविंद केजरीवाल को शानदार जीत को लेकर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह जीत देश में समावेशी राजनीति की अग्रदूत होगी। केवल के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम को भाजपा नीत राजग सरकार के सतत सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और उसकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रिया माना जा सकता है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ दिल्ली चुनाव में शानदार जीत के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई। कामना है कि यह विजय हमारे देश में जनोन्मुखी और समावेशी राजनीति की अग्रदूत साबित हो।’’ विजयन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दिल्ली चुनाव से कुछ सबक सीखने की जरूरत है।Congratulations to @ArvindKejriwal and @AamAadmiParty on a resounding victory in Delhi elections. Let this victory be a harbinger for pro-people and inclusive politics in our country. pic.twitter.com/oJYbH7YsA3
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) February 11, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘वह आप के साथ हाथ मिलाने को तैयार नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इस हकीकत को समझने की जरूरत है कि लोग उन्हें स्वीकार कर रहे हैं जो भाजपा के जनविरोधी एजेंडे का विकल्प देते हैं।’’ बता दें दिल्ली के 70 विधानसभा सीट पर 8 फरवरी को चुनाव हुआ था जिसका परिणाम आज आना है।