BREAKING NEWS

CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़ पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾PM मोदी से मुलाकात करेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भारत के कई मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा◾

जामिया विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू, अन्य राज्यों के छात्र भी ले सकेंगे हिस्सा

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन एजुकेशन ने सत्र 2021-22 के लिए डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पोस्ट-ग्रेजुएट ऑनलाइन कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रदान करना सुनिश्चित किया है। इसके अंतर्गत बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीए, बी.कॉम, एमए और एम.कॉम जैसे कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बेवसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कश्मीर में केरल तक या फिर उत्तर पूर्वी राज्यों के छात्र इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।

विद्यार्थी इन बातों का रखें ध्यान 

प्रवेश के लिए जो पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं उनमें बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ आर्ट्स, बी.कॉम, एमए (अंग्रेजी), एमए (हिंदी), एमए (इतिहास), एमए (उर्दू), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (समाजशास्त्र) एम.कॉम, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जियोइनफॉरमैटिक्स आदि शामिल हैं। जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक नॉन टेस्ट आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 है। दस्तावेजों का सत्यापन और शुल्क का भुगतान 1 दिसंबर 2021 से शुरू होगा। उम्मीदवारों को 6 दिसंबर, 2021 तक सभी तरह से प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है। जामिया ने आवेदकों को सलाह दी है कि, वे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और ऑनलाइन प्रवेश आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई), जेएमआई के कार्यालय से संपर्क नंबर 011-26981717 पर संपर्क किया जा सकता है।

जेएनयू में शुरू किए जाएंगे पीएचडी के दाखिले

 

जेएनयू में अब जल्द ही पीएचडी दाखिले शुरू किए जाएंगे। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह परिणाम जारी किए हैं। छात्र वेबसाइट से अपना परीक्षा परिणाम पता कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में सफल रहे छात्रों को अब वाइवा वॉयस राउंड देना होगा। इसमें में सफल रहे छात्र फीस का भुगतान करने के साथ ही दाखिला ले सकेंगे। वाइवा वॉयस राउंड के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। पीएचडी दाखिले की फाइनल मेरिट सीबीटी स्कोर के 70 प्रतिशत और वाइवा के 30 प्रतिशत वेटेज के आधार पर तैयार की जाएगी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी, एम फिल और अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 20 से 23 सितंबर के बीच आयोजित करवाई गई थीं।