सूत्रों के अनुसार समिति की बैठक में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में जारी आंदोलन के दौरान हिंसा के विषय पर भी अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है। राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान में समिति की बैठक के एजेंडे के बारे में बताया गया है कि ‘दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते अपराध’ के विषय पर गृह सचिव और दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य संबद्ध पक्षकार समिति के समक्ष इस समस्या के बारे में तथ्यात्मक ब्योरा पेश करेंगे।
JNU हिंसा : CCTV फुटेज सुरक्षित रखने की याचिका पर दिल्ली HC ने पुलिस, व्हाट्सऐप और गूगल से मांगा जवाब
समझा जाता है कि समिति, हाल ही में जेएनयू में हुई हिंसा के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल जवाब कर सकती है।