BREAKING NEWS

एजेंसियों के दुरुपयोग पर 14 विपक्षी पार्टियों ने किया SC कोर्ट का रुख◾राहुल के पोस्टर पर थप्पड़ मारने वाले विधायकों के निलंबन की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा◾राहुल ने लोकतंत्र का 'अपमान' किया, इसके लिए गांधी सरनेम वालों को नहीं दे सकते दोष : किरेन रीजीजू◾नड्डा पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- पहले ‘चोरी’ में सहयोग, फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग◾राहुल गांधी की सजा का गांधी परिवार पर पड़ेगा असर!, कैसे लड़ेंगे 2024 के लोकसभा चुनाव ?◾विपक्षी पार्टियों ने CBI-ED दुरुपयोग मामले पर दायर की थी अर्जी, 'अब SC में 5 अप्रैल को होगी सुनवाई' ◾ राहुल देश में पूरे OBC समुदाय को गाली देने के दोषी - केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव◾कांग्रेस ने पार्टी के सदस्यों की बुलाई बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुटता पर होगी रणनीति तैयार◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले दर्ज, संक्रमण की दर 1.19 प्रतिशत ◾ अमित शाह कल करेंगे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गृहक्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत◾विपक्षी दलों द्वारा राहुल को सजा और संसद में आगे की रणनीति को लेकर की गई चर्चा ◾बस मार्गों को प्रदर्शित करने के लिए ‘Digital Screens’ वाले नए ‘बस क्यू शेल्टर’ लगाए जाएंगे : कैलाश गहलोत◾ स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾

CM केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और दिल्ली भाजपा प्रदेश प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली भाजपा सिख प्रकोष्ठ और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की।  

इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं में जोरदार रोष 

भाजपाई कार्यकर्ताओं में पंजाब पुलिस द्वारा तजिंदर बग्गा की बिना पगड़ी गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रति भारी रोष है। भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।  


भाजपा का हर कार्यकर्ता यह गुनाह करता रहेगा 

इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार करवाकर केजरीवाल ने तानाशाह जैसी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल से सवाल पूछना गुनाह है तो भाजपा का हर कार्यकर्ता यह गुनाह करता रहेगा।  दिल्ली पुलिस ने बिना इजाजत प्रदर्शन करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए वहां से तुरंत जाने को कहा।  

पुलिस देगी बग्गा को सुरक्षा 

इसके बाद पुलिस ने भाजपा ने मनजिंदर सिंह सिरसा और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद रिहा हुए बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की पीठ और कंधे पर चोटें आई हैं। मेडिकल लीव सर्टिफिकेट से इस बात की पुष्टि हुई है। बग्गा ने आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस द्वारा मारपीट के बाद वह घायल हो गए। वहीं दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बीजेपी नेता को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है।  

10 मई को होगी मामले की सुनवाई  

उधर, मेडिकल रिपोर्ट के बाद संभावना है कि बीजेपी नेता द्वारा पंजाब पुलिस के खिलाफ तीसरी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बग्गा को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्वयं सिद्ध त्रिपाठी के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने अब जनकपुरी के एसएचओ को बग्गा की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है। मामले में अगली सुनवाई मंगलवार यानी 10 मई को होगी। पंजाब सरकार की ओर से शुक्रवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। 

तजिंदर बग्गा मामले में पंजाब पुलिस की याचिका पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे पंजाब पुलिस ने बग्गा को जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया और मोहाली की ओर निकली। लेकिन दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक लिया गया। इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया कि वो बग्गा को पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे।