दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई। शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाएं हुए है। आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली मुख्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। इस सन्नाटे के बीच बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगा पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पोस्टर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर लगी हुई है। साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है, विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।' पार्टी के इस पोस्टर को लेकर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है। पोस्टर दिल्ली के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही लगाया है।
गार्गी कॉलेज में हुई छेड़छाड़ की घटना पर बोले CM केजरीवाल- दोषियों को मिले कड़ी सजा
वहीं मतगणना के शुरूआती रुझानों को लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, रुझानों से संकेत मिलता है कि AAP-BJP के बीच एक अंतर है, अभी भी समय है। हम आशान्वित हैं। परिणाम कुछ भी हो राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार है। हालाँकि इससे पहले उन्होंने कहा, मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है। उन्होंने