दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज हुए शूटआउट में एक गैंगस्टर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना रोहिणी एनडीपीएस कोर्ट नंबर 207 में हुई। घटना की बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष राकेश शेरावत ने निंदा करते हुए इसे सुरक्षा में एक बड़ी चूक बताया है।
राकेश शेरावत ने कहा कि रोहिणी कोर्ट में हुई घटना सुरक्षा में एक बड़ी चूक है। हम इसकी निंदा करते हैं। इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं, कोर्ट की सुरक्षा दांव पर है। इस मुद्दे को दिल्ली सीपी तक उठाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने कहा, मैं "बार काउंसिल ऑफ दिल्ली" के सदस्यों के साथ कल दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलूंगा। हम उनसे कहेंगे कि दिल्ली पुलिस कोई ठोस कदम उठाए, जिसके कारण ऐसी घटना भविष्य में फिर ना हो। जिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।
दिल्ली : रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवॉर, फायरिंग में 3 की मौत, कई घायल
कोर्ट परिसर में घटना उस वक़्त हुई जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्तार गैंगस्टर जितेंद्र सिंह मान उर्फ गोगी को कोर्ट में पेशी के लिए लाई। इस दौरान गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं एक्शन फायरिंग में दिल्ली पुलिस ने दोनों हमलवारों को मार गिराया।
गोगी को स्पेशल सेल ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था। वह हरियाणा की 22 वर्षीय गायिका हर्षिता दहिया की हत्या में शामिल था, जिसे 2017 में पानीपत में हमलावरों ने गोली मार दी थी। गोगी पर दिल्ली में 4 लाख रुपए और हरियाणा में 2.5 लाख रुपए का नकद इनाम था।