BREAKING NEWS

दिल्ली आबकारी केस: ED के सामने तीसरी बार पेश हुईं कविता, अब तक 12 लोग हो चुके हैं अरेस्ट ◾CM योगी का बड़ा ऐलान, कहा- 500 से अधिक खिलाड़ियों को यूपी की विभिन्न सेवाओं में मिलेगा स्थान◾श्रीलंका को IMF से मिला 2.9 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे किया आभार व्यक्त◾West Bengal: हावड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस से टकराई कार, 3 की मौत◾झारखंड में कोविड वायरस के दस मामले और H3N2 के दो मामले मिले◾ सेक्स स्कैंडल मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित गिरफ्तारी के लिए न्यूयार्क में तैयारी◾ Punjab: CM भगवंत मान ने जनता को दिया संदेश, कहा- 'मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए, राज्य सुरक्षित हाथों में'◾BJP के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- अपनी गलतियों को छिपाने के लिए केजरीवाल केंद्र व प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे◾Uttar Pradesh: CM योगी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप का किया उद्घाटन, कहा- सरकारी सेवाओं में 500 खिलाड़ियों की होगी भर्ती◾लोकसभा में कामकाज पर हो चर्चा, अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई◾राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा- यातायात सिग्नल पर कार की तरह दिल्ली का बजट नहीं रोका जा सकता ◾HC कोर्ट ने हड़ताल को लेकर लगाई फटकार, यूपी सरकार से बिजली हड़ताल से हुए नुकसान के बारे में पूछा◾राहुल की टिप्पणी और अडानी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक दोपहर 2 बजे तक स्थगित◾मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- हमारे लिए ED-CBI, मोदी जी के 'मेहुल भाई' के लिए इंटरपोल से रिहाई!◾जापानी PM किशिदा और पीएम मोदी ने गोलगप्पे और लस्सी का उठाया लुफ्त, वायरल हुई वीडियो ◾दिल्ली के बजट में देरी से गरमाई राजनीति, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं◾CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे आज विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा◾श्रद्धा के कत्ल से पहले की ऑडियो क्लिप लगी पुलिस के हाथ, कहा- 'आफताब मुझको ढूंढकर मार डालेगा'◾पंजाब: आज दोपहर तक कुछ जिलों को छोड़कर कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कर दी जाएंगी बहाल ◾नवरात्रि में इस मंत्र से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, मिलेगा सुख, समृद्धि, संतान का वरदान◾

Sanjay Singh ने BJP पर उठाया सवाल, 'BJP अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जांच क्यों नहीं कराना चाहती'

संजय सिंह सवाल कर रहे हैं कि भारत में सत्ताधारी पार्टी भाजपा अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच क्यों नहीं करा रही है। सत्तारूढ़ दल सवालों से भाग क्यों रहा है? बजट सत्र के दूसरे चरण में आप सांसद संजय सिंह ने अडानी समूह के मुद्दों पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया और इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की लगातार मांग भी की। साथ ही अडानी समूह पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों के कारण देश को आर्थिक नुकसान होने का भी आरोप लगाया। संसद सत्र की पिछले कई दिन की गतिविधियों को लेकर सांसद संजय सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वो लगातार अपनी मांग को उठाते रहेंगे। केवल सदन में ही नहीं बल्की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के सामने भी।

एकजुट होकर मुद्दा उठाना ही पड़ेगा

सवाल : आम आदमी पार्टी के सांसदों ने बजट सत्र के दूसरे चरण में केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह पहला मौका था जब आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ एक मंच पर दिखी। जवाब : देश में जब इतना भ्रष्टाचार है तो सभी पार्टियों को एकजुट होकर मुद्दा उठाना ही पड़ेगा। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मंच साझा किया, पर यह कोई पहली बार नहीं है। किसानों के मुद्दे, पैगासेस, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों पर जिनपर सभी विपक्षी दल एक थे, उन पर भी आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस का साथ दिया। मैं लगातार सदन में अडानी के मुद्दे पर जेपीसी जांच कराए जाने की मांग कर रहा हूं। कांग्रेस पार्टी भी यही मांग कर रही है।

सदन में बोलने का मौका नहीं दिया गया

सवाल : इस बार बजट सत्र के दूसरे चरण में सदन में केवल हंगामा और प्र्दशन ही देखने को मिला। पूरा विपक्ष एकजुट होकर ईडी को जब ज्ञापन देने पहुंचा तो रोक दिया गया। अब आगे की क्या तैयारी है? जवाब : बेशक हमें विजय चौक पर रोक लिया गया। सदन में बोलने का मौका नहीं दिया गया। सरकार ने विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दिए। लेकिन मैं अपनी बात प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, सीएजी के सामने रखूंगा। मैंने इन सभी केंद्रीय एजेंसियों से मिलने का समय मांगा है और मैं अडानी के मसले पर अपने सवाल इन एजेंसियों के सामने रखूंगा। सवाल : मनीष सिसोदिया व आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। अब बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवार पर भी सवाल उठा रही है। पार्टी की ओर से आपकी क्या राय है?

सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करती है

जवाब : आम आदमी पार्टी लगातार ये बताती रही है कि मनीष सिसोदिया पर और पार्टी के अन्य मंत्रियों पर, नेताओं पर लगातार इस तरह के ऐसे आरोप लगाए जाते हैं जो साबित नहीं हो पाते हैं। हम अपनी बात रखते आए हैं। केजरीवाल के मुद्दे पर भी रखेंगे। मैं ये जानना चाहता हूं बीजेपी अपने पर लगे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जांच क्यों नहीं कराना चाहती है? दरअसल संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया को लेकर इससे पहले कहा था कि, सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करती है, जब कोर्ट मनीष को बेल देने वाली थी तब 10 महीने से सोई हुई ईडी जागती है और 7 दिन की रिमांड ले लेती है और अब फिर 7 दिन की रिमांड मांगने आ जाती है। पीएम मोदी ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों के साथ भी नहीं करते, जैसा मनीष के साथ कर रहे हैं।