गरीब आदमी का ऋण पाई-पाई चुकाना, बड़े लोगों का ऋण विदेश भाग जाना : नीतीश कुमार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

गरीब आदमी का ऋण पाई-पाई चुकाना, बड़े लोगों का ऋण विदेश भाग जाना : नीतीश कुमार

विधान पार्षद ललन शर्राफ, प्रदेश महासचिव डा. नवीन आर्य, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती किरण रंजन, नेत्र विशेषज्ञ डा. सुनील कुमार, क्रांति कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।

पटना : हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले नारी सशक्तिकरण पर जोरदार काम किया। पुरूषों के बराबर महिला की भी समाज में भागीदारी होनी चाहिए। क्योंकि महिला के बिना पुरूष एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकता। समाज सुधार हेतु हमारी टीम ने सामाजिक चेतना और विकास लाभ हो, जिसका असर दिखने लगा। नवम्बर, 2005 में जब हमारी सरकार बनी तब पुरूषों के समान महिलाओं के लिए भी आरक्षण लागू किया। ये बातें आज बापू सभागार में जदयू द्वारा समाज सुधार वाणी के चेतना महासम्मेलन में खचाखच भरे महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत एवं नगर निगम स्तर पर हमने 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया ताकि एक-तिहाई आरक्षण महिलाओं को मिले।

हमारे शासन में तीन पंचायत चुनाव और तीन नगर निगम का चुनाव हुआ है। लोग कहने लगे कि कितने महिलाएं चुनाव लड़ेगी। मगर सभी महिलाएं पंचायत और नगर निगम का चुनाव लड़ी और काम भी कर रही है। जीविका संस्था में हमारी नौ लाख दीदीयां काम कर रही है। हमारा टारगेट है कि दस लाख वाली जीविका संस्था बनाया जाये। अभी आठ लाख महिलाएं जीविका से जुड़ी है। अब जीविका द्वारा सभी महिलाएं बैंक से ऋण लेकर लोगों को रोजगार दे रही है। जीविका में अमीर नहीं बल्कि केवल गरीब महिलाएं ही काम कर रही है।

बिहार में जनवितरण प्रणाली वाले बराबर हड़ताल करते हैं कि हमें कोई बचत नहीं होती है वहीं अब जीविका द्वारा चलाया जा रहा है और समय पर अनाज भी दी जा रही है और उससे लाभ भी कमा कर बहुत खुश है। जो गरीब महिलाएं बैंक से ऋण लेती है उस ऋण को चुकता कर देती है। वहीं देश में अमीर लोग अरबो-खरबो रुपया ऋण लेकर देश छोड़ विदेशों में भाग जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि कक्षा छह के बाद छात्राएं स्कूल नहीं जाया करती थी क्योंकि उन्हें ठीक ढंग का पोशाक नहीं मिला करती थी। उनके माता-पिता के पास पैसे नहीं होने और वस्त्र के अभाव में स्कूल जाना बंद कर देती थी हमने पोशाक योजना शुरू की और प्रति छात्रा 400 रुपया देने लगा। वहीं गरीब लड़कियां पढऩे के लिए दूर-दराज के स्कूल में नहीं जाती थी इसलिए हमने साइकिल योजना की शुरूआत की।

कक्षा नौ में पढऩे वाले सभी छात्रा को साइकिल दिया गया। बहुत जगहों पर छात्रों ने कहा कि अंकल मुझे साइकिल नहीं मिलेगा तो उनके लिए भी साइकिल योजना शुरू कर दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दहेज के कारण कम उम्र में ही लड़कियों को शादी कर दी जाती थी अब लड़कियां 18 साल और लडक़े को 21 साल में शादी करना है। इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू किया। जो बीपीएल परिवार है और उनकी आय 60,000 रुपया है उनकी बेटी को शादी करने के लिए पांच हजार रुपया दिया जायेगा। घर में बिटिया जन्मने पर 2 हजार रुपया, एक वर्ष पूरा होने पर अगर उन्हें आधार कार्ड से जोड़ा गया तो एक हजार रुपया अगर 2 वर्ष में संपूर्ण टीकाकरण किया गया तो उन्हें 2 हजार रुपया नगद देंगे।

अब जिस घर में बिटिया जन्म लेगी उसे पांच हजार रुपया मिलेगा और जो बिटिया आंगनबाड़ी केन्द्र में पढऩे जायेगी उसे पोशाक राशि भी दी जायेगी। जिसे बढ़ाकर 400 से 600 रुपया कर दिया गया। वर्ग तीन और पांच की छात्राओं के पोशोक के लिए 500 रुपया से 700 रुपया कर दिया गया। कक्षा छह एवं आठ के लिए 700 से बढ़ाकर 1000 रुपया कर दिया गया। नौवीं और बारहवीं कक्षा के लिए 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपया कर दिया गया। छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए सेनेटरी नैपकीन के लिए 150 रुपये से 300 रुपया कर दिया गया।

यह राशि सात से बारह कक्षा तक के छात्राओं को दिया जायेगा। मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत अविवाहित को इंटरमीडिएट प्लस-टू प्रथम श्रेणी आने पर 10 हजार रुपया उनके खाते में दिया जायेगा और जो छात्रा स्नातक में प्रथम श्रेणी लायेगी उसे 25 हजार रुपया दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी योजनाओं को एक कन्या के जन्म से स्नातक तक कुल 54 हजार 100 रुपया मिल जायेगा। अब उनके अभिभावक जल्दबाजी में शादी नहीं करेंगे और बच्चियों को पढ़ायेंगे।

पहले कहीं देहात में अगर कहीं बिटिया जन्म ले ली तो अशुभ मानते थे लेकिन अब शुभ मानते हैं। उन्होंने कहा कि दहेज के लिए हमने कानून बनाया पहले दहेज के लिए कम उम्र ही बच्चियों की शादी कर दी जाती थी अब दहेज लेना अपराध है अगर कहीं दहेज लिया जाता है तो उनके घर में भोजन करने नहीं जायें। उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम में मुझे एक महिला ने कहा कि शराब बंद कीजिये तो हमने शराब बंद दिया।

पहले शराब पीकर घर में आते थे और महिलाओं के साथ मारपीट करना रोजमर्रा की बात थी लेकिन अब शराब न पीकर सब्जी और मिठाई लेकर आते हैं और बचे हुए पैसे से अपने बच्चों के लिए पोशोक समेत अन्य सामग्री खरीदकर लाते हैं अब शराबबंदी हो जाने से गरीबों के घर में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी एवं गड़बड़ी करने वाले को तुरंत पुलिस को सूचना दें आपका नाम गुप्त रखा जायेगा पुलिस अपने आप पहुंच जायेगा। इसके लिए टॉल फ्री नम्बर- 18003456268 है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह विधायक डा. रंजू गीता ने की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधायक पूनम देवी यादव, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिन्हा, राज्यसभा सांसद श्रीमती कहकहशां परवीन, पूर्व मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, विधान पार्षद ललन शर्राफ, प्रदेश महासचिव डा. नवीन आर्य, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती किरण रंजन, नेत्र विशेषज्ञ डा. सुनील कुमार, क्रांति कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।