चारों तरफ छा रहें है लिटिल चैम्पस ( वरिष्ठ नागरिक ) - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

चारों तरफ छा रहें है लिटिल चैम्पस ( वरिष्ठ नागरिक )

लॉकडाउन में बहुत अद्भुत नजारा है। सब सोच रहे थे कि हमारे सदस्य जिन्हें मैं युवा साथी कहती हूं, जिनकी उम्र 60 से शुरू होकर 100 साल तक है, उनको भी हमने तीन अवस्था में बांटा है। 60 से 70 तक बाल्य अवस्था है,

लॉकडाउन में बहुत अद्भुत नजारा है। सब सोच रहे थे कि हमारे सदस्य जिन्हें मैं युवा साथी कहती हूं, जिनकी उम्र 60 से शुरू होकर 100 साल तक है, उनको भी हमने तीन अवस्था में बांटा है। 60 से 70 तक बाल्य अवस्था है, 70 से 85 तक युवा है, 85 से 95 तक वरिष्ठ हैं और 95-105 तक बुजुर्ग हैं। शायद घर में रहकर उदास होंगे या डिप्रेशन में जा रहे होंगे, परन्तु हमारे सदस्यों को तो फुर्सत ही नहीं कि वे यह सोचें उनके पास समय ही नहीं, क्योंकि कभी वे डॉक्टर के साथ, कभी सिंगर के साथ वेबिनार कर रहे हैं और अब सबका ऑनलाइन कम्पीटीशन चल रहा है। किसी गाने के साथ रैम्प वॉक करो, यह हल्का-फुल्का डांस करो। इसमें वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्य तो भाग ले ही रहे हैं। अगर कोई और वरिष्ठ नागरिक लेना चाहे जिसकी उम्र 60 से ऊपर है तो वह भी ले सकता है, क्योंकि देश के सभी वरिष्ठ हमारे लिए सामान्य हैं।
लिटिल चैम्प के चैम्पियन का क्या शोर होता है जितना इनका शोर यानी धूम मची है। सबको इतना उत्साह है कि कोरोना का डर भूल गए हैं। कभी किसी का फोन आता है साड़ी पहन कर करूं या सूट पहनकर, हाय मैं तो तैयार होना ही भूल गई। फरीदाबाद की श्रीमती सुनीता जग्गी जी बड़ी शान और गर्व से बताती हैं कि  उनके पोते ने उनकी वीडियो बनाई। श्रीमती अंजला वधवा, जो 6 महीने से घुटनों की दर्द, फिर आपरेशन से बिस्तर पर थीं, ने तो कमाल ही कर दिया। बहुत ही सुन्दर तैयार होकर वीडियो बनाई है। हमारी राजमाता कहां पीछे रहने वाली थीं, अभी बीमार हैं, परन्तु उनकी स्प्रिट का तो मुकाबला ही नहीं। बात करने की हिम्मत नहीं पर कुर्सी पर बैठकर ही एक्शन किए, अपनी बेटी पिंकी के पीछे लग गई और उनकी पौत्र वधू शरीला सुरपाल ने उनकी वीडियो बनाई। 
रोहिणी के आर्य जी और उनकी पत्नी को तो ऐसा जुनून है कि वीडियो बनाकर भेजे जा रही हैं। हमारी आदर्श बिज जी का फोन आया कि मैं तो वीडियो बनाना चाहती हूं, परन्तु आजकल हम एक-दूसरे से बोल नहीं रहे। मुझे उनकी प्यारी सी पति-पत्नी की नोंक-झोंक बहुत आनंदित कर गई। मैं बहुत ही उदास थी, सच पूछो तो मुझे अश्विनी जी के बगैर जीना मुश्किल लगता है और मैं रो पड़ती हूं।  सही में मैं रो रही थी तभी मेरी कोर्डिनेटर राधिका, अंजू जी ने जीके-वन की शाखा के मि. एंड मिसेज गुप्ता की वीडियो भेजी। दोनों पति-पत्नी 80,72 साल के हैं। जैसे ही मैंने वीडियो खोली मेरी खुशी से हंसी छूट गई। उनका गीत और आपस में प्यार और प्रयास देखकर मैं बहुत खुश हुई। गीत था ‘हम-तुम एक कमरे में बंद हों’…यानी वो फिर जवान हो गए। यानी उनके दिल जवान ही हैं और अपनी इस उम्र में अपने अन्दर छुपे आर्ट को दिखाने का भरोसा मिल गया।
यही नहीं पश्चिम के सभ्रवाल और श्रीमती सभ्रवाल ने तो ‘बहारो फूल बरसाओ’ के गाने पर डांस कर सबको मात कर दिया। नोएडा ब्रांच की श्रीमती गर्ग ने इतना सुन्दर डांस किया कि आखिर में उनका यह भी रिकॉर्ड हो गया, ओह चक्कर ही न आ जाए। मुम्बई की हमारी सदस्य रवि बाला की वीडियो तो ऐसे वायरल हो रही है जैसे किसी फिल्म क1ी हेरोइन की।
यही नहीं हमारी सोनीपत ब्रांच की 80 साल की धरमी दादी ने तो रैम्प किया। फिर उन्होंने समाप्ति अपनी चार पीढिय़ों के साथ की, क्या कमाल था।
नरेला ब्रांच के 61 वर्ष के मांगे राम ने तो भाग लिया ही, उनकी मां ने भी हिस्सा लिया। नोएडा की श्रीमती सुशीला शारदा को तो चैन नहीं आ रहा। पहले सूट पहनकर फिर अब साड़ी पहन कर वीडियो भेजी और नोएडा के अभी जी और रोहिणी के कमल अरोड़ा जी ने सारे देश को देशभक्ति से भर दिया। इस समय देश में चीनी सरहद पर मारे गए शहीदों के प्रति और चीन के प्रति गुस्सा है तो इनके गीतों और जोश ने और भी माहौल में देशभक्ति  का जुनून भर दया। गुजरांवाला ब्रांच के सुरेश बंसल जी ने राम जी महिमा से सारे देश के वातावरण को राममय कर दिया, जब राम मंदिर की नींव रखी जा चुकी है। गुडग़ांव ब्रांच के कमल सैनी और श्रीमती किरण सैनी जी ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के गीत के साथ एक्शन कर भारतीय परिवार के संस्कार को दर्शाया। कीर्ति नगर से मलिक जी और श्रीमती शशि मलिक ने क्या रैम्प वॉक किया। गुडग़ांव के क्वात्रा जी ‘मेरा जूता है जापानी’ पर डांस कर एक भारतीय के दिल को बता दिया उनके पोते-पोतियों ने उनकी वीडियो बनाई पश्चिम विहार की 70 साल की युवा राज मल्होत्रा ने ‘कांटों से खींच के आंचल’ पर रैम्प वॉक किया क्या ग्रेसफुल लग रही थीं। 
किस-किस की बात करूं, पर समय-समय पर सबका जिक्र करती रहूंगी। अगली बार आपको इस प्रोग्राम के जजेस से मिलवाऊंगी जो युवा लड़कियां हैं। बहुत टैलेंटेड हैं और अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और अपने भारत से एक से एक बढक़र टैलेंटेड और भारत का नाम रोशन करने वाली लड़कियां हैं। जो अपनी साथ में प्रतिक्रिया भी दे रही हैं और उनके मुख से यही निकलता है कि आपने तो कहा था कि वरिष्ठ नागरिकों का कॉम्पीटीशन है। यह तो कहीं से नहीं लग रहे, ये तो ऐसे लग रहे या तो युवा हैं या लिटिल चैम्पस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।